Hindi

भूमि पेडनेकर ने लखनऊ में अपनी आने वाली फिल्म 'भक्षक' की शूटिंग खत्म की

Surabhi Tiwari

कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने हाल ही में लखनऊ में 'भक्षक' फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर बिहार की उथल-पुथल भरी दुनिया पर आधारित है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को 39 दिनों के रिकॉर्ड टाइम में एक ही शेड्यूल में शूट किया गया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म 'भक्षक' में भूमि पेडनेकर ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है।

सच्ची घटनाओं पर आधरित है फिल्म की कहानी

पुलकित और ज्योत्सना नाथ द्वारा लिखी गई इस फिल्म में एक जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर उसके राजों को उजागर किया जाएगा। एक पत्रकार की भूमिका में पेडनेकर को धमकियों का सामना करना पड़ेगा, जो सच को सामने लाने के लिए कई खतरों और धमकी का सामना करेंगी।

अभिनेत्री ने फिल्म के बारे में बात करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ये एक इमोश्नल रोलर-कोटर रहा और 39 दिनों के बाद इस को पूरा कर लिया है। ये एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगी और इसकी कहानी ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। न्याय के लिए लड़ने के लिए महिलाओं के एक साथ आने की जबदस्त कहानी को आपके सामने लाकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।

पुलकित नाथ निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साईं तम्हनकर भूमि पेडनेकर के साथ अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। विशेष रूप से, पुलकित इससे पहले भूमि की 'बधाई दो' के सह-कलाकार राजकुमार राव की वेब सीरीज ‘बोस: डेड ऑर अलाइव’ का निर्देशन कर चुके हैं।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Brace for heat: Yellow Alert issued in Ahmedabad; temperatures to reach up to 44°C!

Comfort on a plate! Starting at ₹49, Kasturba Cafe in Ahmedabad serves homely Gujarati thalis

Work on Kanpur-Lucknow Expressway catches pace; NHAI anticipates completion by mid 2025

Int'l Museum Day 2024 | Traverse through time, at UP's oldest State Museum in Lucknow

Maharashtra braces for cyclone fury! Heavy to very heavy rainfall may take over between May 23-27

SCROLL FOR NEXT