Hindi

लखनऊ में खुर्रमनगर फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की मिट्टी की जांच

पहले चरण में खुर्रमनगर से इंदिरानगर सेक्टर-25 के बीच फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

Pawan Kaushal

लखनऊ में रिंग रोड स्थित बनने वाले खुर्रमनगर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो चूका है। 180 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के लिए लोकनिर्माण विभाग (एनएच) ने मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। फ्लाईओवर के बन जाने से विकासनगर, कल्याणपुर की करीब पांच लाख आबादी को फायदा मिलेगा। अभी मौजूदा समय में लोगों को खुर्रमनगर चौराहे पर रोजाना 15 से 20 मिनट जाया करने पड़ रहे। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद टेढ़ी पुलिया, महानगर, मुंशीपुलिया और सेक्टर 25 से आने जाने वालों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow Metro's East-West Corridor construction to begin by March 2026

Lucknow to get new footbridge, linking Riverfront to Sage Stadium near 1090

Apurva Chauhan to bring Opera, Pop & Jazz at Glitterati on Sept 19 in Lucknow

RML Pathology Awareness Series: Advanced maternal care with early detection of Pre-Eclampsia

Dance, dine & celebrate! Ranthambore Dandiya Night set to make its grand Lucknow debut

SCROLL FOR NEXT