Goa-Hindi

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 - गोवा में दोपहर 1 बजे तक हुआ 44% से अधिक मतदान

गोवा के 40 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है।

Surabhi Tiwari

गोवा में चल रहे पहले चरण के विधानसभा चुनाव में आज दोपहर 1 बजे तक रिकॉर्ड 44.62 प्रतिशत मतदान के साथ आई तेज़ी। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के दो जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और वोटिंग आज शाम छह बजे तक चलेगी।

अब तक सबसे अधिक मतदान उत्तरी गोवा के संक्वेलिम विधानसभा क्षेत्र में हुआ

गोवा चुनाव में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, जिसके चलते मतदान की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। सुबह 9 बजे 11.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, यह संख्या सुबह 11 बजे तक बढ़कर 26.63% पहुंच गई और दोपहर 1 बजे तक 44.62% मतदान के साथ इस संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई।

अब तक, सबसे अधिक मतदान उत्तरी गोवा के संक्वेलिम विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जिसमें लगभग 54% मतदान पहले ही हो चुका है। इसके अलावा, प्रिओल, क्यूपेम और संगुएम के विधानसभा क्षेत्रों में 50% से अधिक मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा में लगभग 11 लाख पात्र मतदाता हैं, जिनमें 9,590 विकलांग व्यक्ति, 80 वर्ष से अधिक आयु के 2,997 लोग, 41 यौनकर्मी और 9 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ये लोग गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 301 उम्मीदवारों के लिए अपना वोट डाल सकते हैं। चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

High-tension line relocation delays Lucknow–Kanpur Expressway launch

Lucknow to get brand new Navy Museum; to display artefacts from INS Gomati, Naval Aircraft

For a Diwali that shines brighter, head to Lulu Mall, Lucknow | Here's Why

Awe-inspiring Diwali decor & fabulous rewards await your arrival at Phoenix Palassio, Lucknow!

Lucknow's first 'Smart Vending Zone' debuts in Vibhuti Khand; know key highlights

SCROLL FOR NEXT