Hindi

भारत और यूएई के बीच हुए मुफ्त व्यापार समझौते के तहत दुबई में होगी IIT की स्थापना

भारत और UAE के बीच कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) व्यापार समझौता 18 फरवरी, 2022 को हुआ था।

Pawan Kaushal

भारत का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की ब्रांच अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी खुलने जा रही है। UAE में नए IIT की स्थापना भारत और UAE के बीच मुफ्त व्यापार समझौते (FTA) के तहत होगी। दोनों देशों ने इस व्यापार समझौते के लिये औपचारिक बातचीत सितंबर, 2021 में शुरू की थी। दोनों देशों ने अगले 5 सालों के लिए समझौता किया है और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के रूप में 100 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा किया। यह समझौता अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन और हुबारा संरक्षण, उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकियों, निम्न कार्बन हाइड्रोजन विकास और निवेश, खाद्य सुरक्षा, वित्तीय सेवाओं और शिक्षा सहयोग की दिशा में मिलकर काम करेगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

7 terrifyingly good parties that prove Lucknow’s got game this Halloween!

Winter arrives early in Lucknow! Light rain brings a chill to mornings & evenings

Jogger’s Park in Vasant Kunj to host Lucknow’s first-ever ‘Glow Garden’

Elon Musk's Starlink makes India debut; establishes first office in Mumbai

Enrique Iglesias returns to India after 13 years; papped in Mumbai before mega concert!

SCROLL FOR NEXT