Hindi

कानपुर में घरों और होटलों से निकलने वाली झूठन और गीले कचरे से बनाई जाएगी जैविक खाद

कानपुर यूपी का पहला जिला है जिसने स्वच्छ अभियान 2.0 के बैनर तले डी सेंट्रलाइज़्ड वेस्ट से जैविक खाद बनाना शुरू किया है।

Aastha Singh

कानपुर को स्वच्छ बनाने के लिए और गीले कचरे का निस्तारण करने के लिए नगर निगम ने इंदौर की स्टार्टअप कंपनी स्वाहा कंपोस्टिंग ने मिलकर एक अनुबंध किया है। अब शहर के होटलों, रेस्टोरेंट और गेस्ट हॉउसों से निकलने वाले भारी मात्रा में जूठन और गीले कूड़े से अब जैविक खाद बनायी जाएगी।विशेष रूप से, कानपुर यूपी का पहला जिला है जिसने स्वच्छ अभियान 2.0 के बैनर तले डी सेंट्रलाइज़्ड वेस्ट से जैविक खाद बनाना शुरू किया है। स्वच्छ और हरियाली से भरे कानपुर शहर ’के लक्ष्य की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होगा। इस कदम से कचरे का बेहतर से निस्तारण होगा और शहर को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Tunday’s the GOAT, but meet Lucknow's 11 other messy, must-try Roll masters

Boho Fest hits Lucknow this weekend: Artist line-up, ticket info, venue details & more

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

ICMR & IIT Kanpur join hands to conduct feasibility study of COVID-19 vaccine delivery using drones

Find the best of footwear & accessories at these 5 markets in Lucknow

SCROLL FOR NEXT