India-Hindi

देश में 1 जून से बैंक, बीमा समेत अन्य चीजों के बदलने जा रहे नियम, सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर

1 जून से बदलने वाले इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं।

Pawan Kaushal

देश में हर महीने कोई ना कोई नियम बदल जाते हैं जिसका सीधा असर हम सबकी जिंदगी और जेब पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि इन नियमों और बदलाव के बारे में पहले से जानकारी रखें ताकि आपको बाद में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसमें भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों से लेकर कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से नियम जून के महीने में बदलने जा रहे हैं और उसका क्या असर हमारे और आपके जेब पर पड़ेगा ?

महंगा हो जाएगा गाड़ियों का थर्ड पार्टी बीमा

1 जून से टू व्हीलर और फोर व्हीलर के साथ अन्य बड़े वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा महंगा हो जाएगा। 1 जून से आपको थर्ड पार्टी बीमा के लिए ज्यादा प्रीमियम देना होगा। टू व्हीलर के मामले में 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1366 रुपए बतौर प्रीमियम देना होगा। ठीक इसी तरह 350 सीसी से अधिक के वाहनों के लिए 2804 रुपए का प्रीमियम देना होगा।

इसके साथ ही 1000cc तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा। कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था। वहीं 1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3221 रुपये था। यानी, गाड़ियों का इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा।

गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण

सोने की हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे। अब इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य की जायेगी। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। ये भी हॉलमार्किंग के बाद ही बेंच पाएंगे।

स्टेट बैंक से होम लोन लेना पड़ेगा महंगा

स्टेट बैंक ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट को 40 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 7.05 परसेंट कर दिया है। जबकि आरएलएलआर (RLLR) 6.65 परसेंट प्लस क्रेडिट रिस्क प्रीमियम होगा और बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी होगी। इससे होम लोन की ब्याज दरों में इजाफा होगा। पहले EBALR 6.65 परसेंट थी, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट 6.25 परसेंट थी। यह सभी दरें और नियम 1 जून से प्रभावी होगी।

बदल जाएंगी गैस सिलेंडर की कीमतें

देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 जून को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। इससे पहले 1 मई को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 102 रुपए महंगा हुआ था।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में लेन देन पर फीस

जून से देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये लेन देन करना महंगा हो जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 15 जून से नगद लेन देन फीस लेने का फैसला किया है। नए नियमों के तहत हर महीने पहले तीन नकद निकासी, नकद जमा और मिनी स्टेटमेंट लेने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। मुफ्त लेन देन के बाद प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपए और जीएसटी लगेगा, जबकि एक मिनी स्टेटमेंट लेन देन पर 5 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा।

एक्सिस बैंक के ग्राहकों को खर्च करने होंगे अधिक पैसे

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक 1 जून 2022 से नियमों में बदलाव करने जा रहा है। एक जून से सेमी अर्बन/ ग्रामीण क्षेत्र के सेविंग और सैलरी अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Find your perfect read and your perfect corner at THESE 8 Lucknow spots

Rooted in Dudhwa’s untamed calm, Vanyara by BRIKitt promises mindful, lasting value for investors

If it’s authentic Chikankari you want, THESE 9 shops in Lucknow deliver!

Phoenix Palassio’s Nutcracker Wonderland is the new holiday mood in Lucknow! Visit NOW

SCROLL FOR NEXT