पंकज त्रिपाठी 
India-Hindi

चुनाव आयोग ने पंकज त्रिपाठी को बनाया नेशनल आइकॉन, वोट देने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे कालीन भैया

इससे पहले पंकज बिहार के भी स्टेट आइकॉन थे।

Pawan Kaushal

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जिन्हें आप मिर्ज़ापुर (Mirzapur) वाले कालीन भैया (Kaleen Bhaiya) के नाम से भी जानते है किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। और उनकी इसी लोकप्रियता के कारण और लोगों में एक अलग पहचान के चलते देश के चुनाव आयोग (Election Commission) ने उनको अपना नेशनल आइकॉन घोषित कर दिया है। इससे पहले पंकज बिहार के भी स्टेट आइकॉन थे।

अभिनय के दुनिया में अपनी एक दमदार पहचान बनाने के बाद पंकज अब देश की जनता को चुनाव का महत्व बताएंगे। और लोगों से वोट डालने की अपील करेंगे और ज्यादा से ज्यादा देश के सभी चुनावों में लोगों को योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में 3 अक्टूबर को आकाशवाणी भवन में आयोजित मतदाता जंक्शन (Matadaata Junction) के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी दी।

पंकज वोटिंग के प्रति जागरूकता और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने में मदद करेंगे

नेशनल आइकॉन बनाए जाने पर पंकज त्रिपाठी ने ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि इस जिम्मेदारी का मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग समय समय पर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता और वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के मशहूर लोगों को अपना नेशनल आइकॉन बनाता है। पंकज त्रिपाठी से पहले साल 2014 के चुनाव में चेतेश्वर पुजारा को गुजरात में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए ब्रांड एम्बैसेडर बनाया था, साथ ही क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी भी चुनाव आयोग के ब्रैंड एम्बैसेडर बन चुके हैं।

चुनाव आयोग ने ऑल इंडिया रेडियो के साथ की साझेदारी

चुनाव आयोग ने सोमवार को ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) के साथ साझेदारी की और मतदाता जागरूकता रेडियो श्रृंखला मतदाता जंक्शन (Matadaata Junction) की शुरुआत की। आकाशवाणी के विविध भारती स्टेशन सहित अन्य सेवाओं के माध्यम से प्रत्येक शुक्रवार को प्रसारित किए जाएंगे। इस सीरीज में कुल 52 सीरीज हैं और आकाशवाणी के विभिन्न चैनलों पर प्रत्येक शुक्रवार को 15 मिनट के लिए प्रसारित किए जाएंगे।

मतदाता जंक्शन (Matadaata Junction) का पहला एपिसोड 7 अक्टूबर को पूरे देश में 23 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। मतदाता जंक्शन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम देश भर के मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने में मददगार साबित होगा। सूचना और मनोरंजन के माध्यम से यह कार्यक्रम दूर-दराज के लोगों को देश के चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Ganeshotsav 2025: Mumbai Police lists traffic restrictions, diversions

Bandra Fair 2025: Dates, new exhibition & cultural highlights

Ganesh Chaturthi 2025: Mumbai's GSB Seva Mandal secures record ₹474.46 cr insurance

After tiger terror, now leopard alarms Balrampur villages near Lucknow

Lucknow acts on SC order! Dog licensing mandatory, new leash rules

SCROLL FOR NEXT