IRCTC लेह-लद्दाख टूर पैकेज 
India-Hindi

Leh Ladakh - लखनऊ से करें लेह-लद्दाख की यात्रा, IRCTC ने लॉन्च किया 7 रातों और 8 दिनों का टूर पैकेज

लखनऊ से लेह, लद्दाख के पैकेज में पर्यटकों के खानपान के साथ ही 3 स्टार होटलों में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

Pawan Kaushal

गर्मी के इस मौसम में अगर आप भी पहाड़ों पर घूमने जाना चाहते हैं और पहाड़ो की ठंडी हवाओं को महसूस करना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं। IRCTC आपके लिए लाया है शानदार लेह-लद्दाख का टूर पैकेज जिसका लाभ उठाकर आप लेह-लद्दाख की खूबसूरत वादियों को करीब से निहार सकेंगे। IRCTC ने लेह-लद्दाख के लिए 6 टूर पैकेज लॉन्च किये हैं और यह टूर पैकेज 7 रातों और 8 दिनों का होगा। इसमें लखनऊ से दिल्ली तक तेजस एक्सप्रेस से और वहां से लेह तक सीधे फ्लाइट से सफर करने की आरामदायक सुविधा मिलेगी। और आप नुब्रा (Nubra), टर्टुक (Turtuk) और पैंगोंग लेक (Pangong), लद्दाक की पहाड़ियों और वादियों में घूम सकेंगे।

₹43,910 प्रति व्यक्ति से शुरू है पैकेज

IRCTC का लेह-लद्दाख का टूर पैकेज ₹43,910 प्रति व्यक्ति ट्रिपल ऑक्युपेंसी के साथ शुरू है। इसके बाद अगर आप डबल ऑक्युपेंसी में रहना चाहते है तो आपको ₹45,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही अगर आप सिंगल ऑक्युपेंसी में रहना चाहते हैं तो आपको ₹50,890 प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे।

IRCTC ने 20 से 27 अगस्त, 31 अगस्त से 7 सितंबर, 7 सितंबर से 14 सितंबर, 14 सितंबर से 21 सितंबर, 21 सितंबर से 28 सितंबर और 28 से 5 अक्टूबर तक 7 रातों और 8 दिन के पैकेजों की बुकिंग लोगों के लिए खोल दी है।

IRCTC के चीफ मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से लेह, लद्दाख के पैकेज में पर्यटकों के खानपान के साथ ही 3 स्टार होटलों में ठहरने की सुविधा दी जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम को वैली में लेह पैलेस, शांति स्तूप घुमाया जाएगा। इसके बाद उन्हें नुब्रा वैली स्थित कैंप में नाईट स्टे करवाया जाएगा।

IRCTC लेह-लद्दाख टूर पैकेज

तो अगर आप भी लेह लद्दाख की खूबसूरती वहां की प्राकृति को करीब से देखना चाहते है तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज को बुक करें। बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://irctctourism.com/ पर जाकर की जा सकती है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क सकते हैं। 8595936716, 8595936717, 8595936696

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow to get new footbridge, linking Riverfront to Sage Stadium near 1090

Lucknow Metro's East-West Corridor construction to begin by March 2026

Apurva Chauhan to bring Opera, Pop & Jazz at Glitterati on Sept 19 in Lucknow

Faith, food, festivities! 10 things to do around Bandra Fair 2025

Bandra Fair 2025: Dates, new exhibition & cultural highlights

SCROLL FOR NEXT