Indore-Hindi

इंदौर के ऐतिहासिक सराफा बाज़ार में इन 11 स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ ज़रूर उठायें

दिन के दौरान फलते-फूलते आभूषण कारोबार का गवाह सराफा बाज़ार सूरज ढलते ही एक लज़ीज़ खाने के बाजार में बदल जाता है।

Aastha Singh

रोज़ रात में करीब 8 बजे के आसपास इंदौर शहर का रंग देखने लायक होता है। शहर का सराफा बाज़ार देश का पहला नाईट स्ट्रीट फ़ूड मार्केट है जहाँ शहरवासी और पर्यटक बराबर संख्या में आते हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि यहाँ जाना पूरी तरह से सुरक्षित है और अनुभव कुछ ऐसा है जिसे हम हर खाने वाले को अपने जीवन में कम से कम एक बार लेने की सलाह देंगे। इंदौर के स्ट्रीट फूड की जड़ें राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के व्यंजनों पर आधारित हैं। जिनसे आपका पेट तो भर जाएगा लेकिन मन नहीं भरेगा।

सराफा की सड़कों पर हर्षोल्लास और भीड़ भाड़ का एक अलग ही मज़ा है। ऐसा माना जाता है कि इस आभूषण बाजार में स्थित ऐतिहासिक फूड ट्रेल इंदौर की समृद्ध विरासत को 100 से अधिक वर्षों से दुनिया के सामने सजा रहा है। दिन के दौरान फलते-फूलते आभूषण कारोबार की गवाह यह जगह सूरज ढलते ही एक फलते-फूलते खाने के बाजार में बदल जाती है। इसलिए यदि आप सराफा स्ट्रीट फूड मार्केट की गलियों से गुजरने हैं, तो आप इन 11 स्वादिष्ट व्यंजनों को खाने से नहीं चूक सकते।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Move over old favourites! THESE 7 Chai Spots in Lucknow are running the show now

9 events in Mumbai that will make you step out this December

7 unmissable events in Kanpur this December 2025 | Food, Family & NYE Guide

KS Discovery: From Pour-Overs to Pastries, 3 new Lucknow Cafes you’ll love exploring

SCROLL FOR NEXT