Indore-Hindi

मध्य प्रदेश से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम

नाइट कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अब शादी-विवाह के आयोजन रात भर हो सकेंगे।

Surabhi Tiwari

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है। आज समीक्षा बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।

मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

मुख्यमंत्री ने बताया कि, राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और पॉज़िटिविटी रेट 1 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया, इसे ध्यान में रखते हुए आज मध्य रात्रि से नाइट कर्फ्यू हटाया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से होली, रंगपंचमी व अन्य आगामी त्योहारों पर सावधानी बरतने और सभी कोविड संबंधित सावधानियों का पालन करने की अपील की है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर अब 0.86 फीसदी पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 521 नए मरीज़ सामने आए हैं और 1,244 लोग रिकवर हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 97.40% हो गया है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

The best 51 things to do in Lucknow for first-timers & locals

Fraud alert: Got an 'Unpaid electricity bill' FAKE message? Here's how you can avoid such scam

7 Lucknow places we're losing while nobody's watching!

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Mumbai Indians unveil a formidable WPL 2026 squad; full fixtures confirmed

SCROLL FOR NEXT