Jaipur-Hindi

राजस्थान की ऐतिहासिक पुष्कर झील 500 मंदिरों और 52 घाटों से घिरा हुआ एक अनोखा तीर्थ स्थल है

पुष्कर झील पिंक सिटी से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और यहां इतिहास, संस्कृति और दैवत्व तीनो का समन्वय अद्भुत है।

Aastha Singh

राजस्थान में शायद ही ऐसा कुछ हो जो वहां के राजसी रहन-सहन और राजभाव को न दर्शाता हो, लेकिन यहां पर कुछ ऐसे स्थान भी हैं, जो यहां की आध्यात्मिक विशिष्टता को उतनी ही प्रमुखता से दर्शाते हैं, जितनी विशिष्टता यहां के ऐतिहासिक और वास्तुशिल्प स्थानों में देखने को मिलती है। राजस्थान के अजमेर जिले में एक अनोखा शहर है, जो देश के सबसे पुराने स्थानों में से एक है, जो पिछले कुछ दशकों में विदेशियों के लिए एक रमणीय विकल्प के रूप में उभर कर आया है। यह अद्भुत स्थान 'पुष्कर है' और यहां इतिहास, संस्कृति और दैवत्व तीनो का समन्वय अद्भुत है।

पवित्र ह्रदय और मार्मिक मूलों वाली पुष्कर झील पिंक सिटी से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये पवित्र झील देश भर से आगंतुकों को अपनी आध्यात्मिक आभा की ओर खींचती है, और अक्टूबर से अप्रैल के महीनों से इस स्थान की सुंदरता सचमुच देखने योग्य है। तो आप जब भी जयपुर में हो तब पुष्कर को अपनी यात्रा का एक हिस्सा बनाइये और इस धन्य शहर की हवा में मौजूद ईश्वरीय शक्ति में खो जाईये।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Big upgrade: 5 major underpasses set to ease traffic congestion in Lucknow

Bandra Fair 2025: Mumbai Police sets traffic rules from Sept 14 to 21

UP Govt issues new guidelines for stray dog management: Details

Tickets NOW available for ICC Women’s Cricket World Cup 2025: Details

Bandra Fair 2025: Dates, new exhibition & cultural highlights

SCROLL FOR NEXT