Jaipur-Hindi

रेलवे 5 मार्च से शुरू करने जा रहा है दिल्ली से उदयपुर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

रास्ते में यह ट्रेन अलवर, जयपुर, अजमेर भीलवाड़ा, चंदेरिया, और मावली स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Pawan Kaushal

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली के सराय रोहिल्ला से राजस्थान के उदयपुर के बीच हमसफर ट्रेन (Humsafar Train) चलाने जा रहा है। दिल्ली से उदयपुर के बीच शुरू होने वाली यह हमसफर ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के संचालन से आम यात्री के साथ-साथ सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली से विश्वप्रसिद्ध पर्यटन नगरी उदयपुर घूमने आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को मिलेगा। यह ट्रेन वाया जयपुर और अजमेर संचालित होगी। लिहाजा राजस्थान के तीन बड़े शहरों जयपुर, उदयपुर और अजमेर के यात्रियों को राजधानी दिल्ली के लिये एक अतिरिक्त ट्रेन मिल जायेगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

For a Diwali that shines brighter, head to Lulu Mall, Lucknow | Here's Why

Mumbai's Bandra Bay project poised to drive ₹1 trillion in high-end real estate investments

Lucknow Super Giants rope in Kane Williamson for IPL 2026

Light up your Diwali with comedy, beats, and nonstop fun in Mumbai!

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

SCROLL FOR NEXT