Kanpur-Hindi

कानपुर चिड़ियाघर में 7 महीने बाद फिर से शुरू हुआ बाल ट्रेन का संचालन, साथ ही विकसित किया जा रहा एडवेंचर पार्क

Pawan Kaushal

कानपुर के चिड़ियाघर में एक बार फिर से बच्चों के मनोरंजन के लिए करीब 7 महीने बाद बाल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। बाल ट्रेन का टिकट बच्चों के लिए 25 रुपए और बड़ों के लिए 50 रुपए है और इसमें 4 बोगियां हैं। जानकारी के अनुसार पहले यह ट्रेन बैटरी से चलती थी लेकिन अब पहली बार बाल ट्रेन को सीएनजी पर चलाया जा रहा है। संचालन शुरू करने से पहले कई बार सफल परीक्षण किए गए हैं। यह ट्रेन चिड़ियाघर के अंदर ढाई किलोमीटर के ट्रैक पर कई पड़ावों को पार करके आधे घंटे में सफर पूरा कर लेती है, वहीं इस ट्रेन में एक बार में 80 लोग ही सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन बीमा खत्म होने के कारण पिछले 7 महीने से बंद पड़ी थी। बीते शुक्रवार को इस ट्रेन का 5 करोड़ का बीमा करवाया गया जिसके बाद इसका संचालन लोगों के लिए शुरू कर दिया गया

पहले दिन 105 दर्शकों ने टिकट ली

[ia_video https://roar-assets-auto.rbl.ms/runner%2F26345-WhatsApp%2BVideo%2B2022-02-01%2Bat%2B2.44.27%2BPM.mp4 source="https://roar-assets-auto.rbl.ms/runner%2F26345-WhatsApp%2BVideo%2B2022-02-01%2Bat%2B2.44.27%2BPM.mp4" autoplay=true feedbacks=true shortcode_id=1643874996369 expand=1 ]

बीते शनिवार को ट्रेन का संचालन चिड़ियाघर के निदेशक एसएन मिश्रा और रेंजर दिलीप गुप्ता ने शुरू करवाया। पहले दिन ही चिड़ियाघर प्रशासन को ट्रेन के संचालन से 5175 रुपये की आय हुई। इस ट्रेन को चलाने के लिए तीन साल के लिए एक निजी फर्म को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। निजी फर्म संचालक ही मरम्मत आदि खर्चों को वहन करेगा।

प्राणी उद्यान में विकसित किया जा रहा है एडवेंचर पार्क

बच्चे और युवा चिड़ियाघर में वन्य जीवो के दीदार के साथ अब रोमांच का भी मजा ले सकेंगे। साहसिक खेलों और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिए करीब 300 मीटर में एडवेंचर पार्क विकसित किया जा रहा है। यहां बच्चों के साहसिक खेल के अलावा रस्सी निर्मित पुल बनाया जा रहा है। सामान्य दिनों में रोजाना औसतन एक हजार से अधिक लोग परिवार और बच्चों के साथ चिड़ियाघर पहुंचते हैं। प्रशासन का दावा है कि एडवेंचर पार्क शुरू होने के बाद दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा। अधिकारी ने बताया कि एडवेंचर पार्क का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चूका है और अगले दो महीने में काम खत्म हो जाएगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Inside Bandra's 34-YO Khane Khas: Co-Owners Hardeep & Atul dish out story behind their success!

World Laughter Day | Delving into Laughter Yoga Guru Dr Harish Rawat's Ha-Ha Handbook!

IPL 2024 Schedule | Here's the list of matches in Lucknow's Ekana stadium!

Lucknow's Ekana stadium to host IND vs NZ T20I on Jan 29; Check ticket prices here

Kids' Day Out | Your little ones will love THESE 8 spots in Mumbai!

SCROLL FOR NEXT