डॉ. मशहूर गुलाटी उर्फ़ सुनील ग्रोवर 
Kanpur-Hindi

कानपुर वासियों हो जाओ तैयार, 7 अगस्त को आपकी चिकाई लेने आ रहे हैं डॉ. मशहूर गुलाटी उर्फ़ सुनील ग्रोवर

एक दिन के लिए अपनी रंगबाजी छोड़ो और 7 अगस्त की शाम छत्रपति शाहू जी महाराज ऑडिटोरियम पहुँचो !

Pawan Kaushal

Knocksense, कानपुर में लेकर आ रहा है और एक धांसू कॉमेडी शो। आप सब लोगों को हँसाने के लिए आ रहे हैं आपके अपने ‘कानपुर वाले खुराना’ साहब। तो तैयार रहिये क्यूंकि हस्ते हस्ते हो सकता है आपके पेट में दर्द लेकिन टेंशन नॉट, क्यूंकि आप लोगों का चेकअप करने और चिकाई लेने के लिए आ रहे हैं 50-50 हॉस्पिटल के मालिक डॉ. मशहूर गुलाटी (Dr. Mashoor Gulati) उर्फ़ सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

हाँ, तो अब हो जाओ तैयार इस रविवार 7 अगस्त की चौकस शाम का मज़ा लेने के लिए क्यूंकि गुरु व्यवस्था फुल टाइट है !

डॉ. मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी और खुराना साहब मिलकर देंगे लाफ्टर का हैवी डोज

Knocksense और SAS Hyundai मिलकर आपके लिए लेकर आये हैं एक खुशनुमा शाम जहां आपको मिलेगा सुनील ग्रोवर के साथ लाफ्टर का हैवी डोज। YouTube और टीवी स्क्रीन को छोड़िये और अपने दोस्तों, परिवार के साथ रिंकू भाभी, डॉ. मशहूर गुलाटी और कानपुर वाले खुराना जैसे किरदारों की लाइव परफॉरमेंस देखने के लिए हो जाइये रेडी।

तो एक दिन के लिए अपनी रंगबाजी छोड़ो और 7 अगस्त की शाम छत्रपति शाहू जी महाराज ऑडिटोरियम पहुँचो !

अमा गुरु जुगाड़ के चक्कर में ना पड़ो, Knocksense App या फिर BookMyShow पर जाकर अपनी टिकट बुक करो !

  • डेट - 7 अगस्त रविवार

  • वेन्यू - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय आडिटोरियम, कानपुर नगर

  • समय - रात 8 बजे

  • ऐप डाउनलोड - IOS - Android

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow's FIRST bio-diversity park to come up in Gomti Nagar | Details

New 1.2 km flyover worth ₹329 cr proposed for Aliganj–Kapoorthala stretch in Lucknow | Details

Lucknow property prices skyrocket! Gomti Nagar hits record ₹70,000/sq m; see full list

UP's new building bylaws approved! Skyscrapers upcoming in Lucknow, Kanpur & other cities

Watch | Lucknow’s viral flyover that ends in a building; netizens call it "8th wonder"

SCROLL FOR NEXT