कानपुर सेंट्रल रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट 
Kanpur-Hindi

कानपुर सेंट्रल को ₹710 से करोड़ से बनाया जाएगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, मेट्रो से मिलेगी कनेक्टिविटी

करीब ₹710 करोड़ से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला बिल्डिंग में फूड कोर्ट और भूमिगत पार्किंग सुविधाएं होंगी।

Aastha Singh

कानपुर शहर के समृद्धि का एक प्रतीक कानपुर सेंट्रल स्टेशन का स्वरूप अब और भी बड़ा और विस्तृत होने के लिए तैयार है। हाल ही में, दिल्ली हवाई अड्डे की तर्ज पर कानपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए ₹710 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी गई है। कथित तौर पर कानपुर में इस अत्याधुनिक टर्मिनल को पूरा करने के लिए जुलाई 2025 तक तीन साल की समय सीमा दी गई है।

कैसा दिखेगा नया कानपुर सेंट्रल ?

एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया कि कानपुर स्टेशन का सिटी साइड वाला हिस्सा 36 महीने में तैयार हो जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। कानपुर सेंट्रल के इस रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के टेंडर को साल 2050 में होने वाले यात्री लोड और भविष्य की मांगो का आकलन करते हुए पास किया गया है।

प्रस्ताव के मुताबिक, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में कुल 13 प्लेटफॉर्म होंगे जो वर्तमान संख्या से 3 अधिक है। कानपुर सेंट्रल पर हर दिन तकरीबन 300 ट्रेनों का आवागमन होता है और इस दौरान लाखों यात्रियों को यहां से आना जाना होता है। स्टेशन के कैंट साइड की बिल्डिंग बरसों पुरानी है लेकिन घंटाघर की तरफ वाले सिटी साइड के पुनर्विकास की योजना काफी समय से लटकी हुई थी।

कानपुर सेंट्रल रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट

टिकट जंक्शन

कानपुर सेंट्रल रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट

सिटी साइड एक ही छत के नीचे रिजर्वेशन केंद्र और जनरल टिकट प्रस्तावित किए गए हैं। अभी जनरल टिकट हॉल में तो रिजर्वेशन काउंटर की अलग बिल्डिंग है, इससे यात्रियों को भ्रम होता है। लंबे समय से एक छत के नीचे दोनों काउंटरों को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी। वर्तमान में, उन यात्रियों के बीच अत्यधिक भ्रम पैदा करती है जो नहीं जानते कि कहाँ जाना है और अक्सर इसकी वजह से अपनी ट्रेनें चूक जाते हैं।

प्रस्ताव में स्टेशन परिसर में एक ही इमारत में रिजर्वेशन और सामान्य टिकट काउंटरों की नए डिजाइन शामिल हैं। हालांकि, ऐसे काउंटरों की संख्या अभी तय नहीं की गई है। नए कानपुर सेंट्रल में टर्मिनस के दोनों ओर एक रिजर्व्ड पार्किंग सुविधा होगी। एक नया तीन सितारा होटल भी प्रस्तावित किया गया है, जिसमें मॉल जैसी दुकानें और यात्रियों के लिए लक्जरी रूम शामिल होंगे।

यूपी मेट्रो बनाएगा अंडरग्राउंड स्टेशन

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया कि करीब ₹710 करोड़ से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बिल्डिंग तैयार होगी बहुमंजिला बिल्डिंग में फूड कोर्ट और भूमिगत पार्किंग आदि की भी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही कानपुर सेंट्रल पर उत्तर प्रदेश मेट्रो अंडरग्राउंड स्टेशन बनाएगा और इसे रेलवे स्टेशन से सीधे जोड़ा जाएगा। अनवरगंज-फर्रुखाबाद रूट के कल्याणपुर स्टेशन को भी मेट्रो स्टेशन से सीधे जोड़ने की योजना है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow Metro's East-West Corridor construction to begin by March 2026

Bandra Fair 2025: Mumbai Police sets traffic rules from Sept 14 to 21

Dance, dine & celebrate! Ranthambore Dandiya Night set to make its grand Lucknow debut

Bandra Fair 2025: Dates, new exhibition & cultural highlights

After delays, Mumbai's Elphinstone Bridge to shut from Friday midnight

SCROLL FOR NEXT