Kanpur-Hindi

कानपुर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कारगिल पार्क में बनाया जा रहा 1.8 किलोमीटर का आधुनिक जॉगिंग ट्रैक

कानपुर के कारगिल पार्क में जॉगिंग करने वालों के लिए बनाया जा रहा है आधुनिक जॉगिंग ट्रैक। यह जॉगिंग ट्रैक 1.8 किलोमीटर का होगा जिसमें तीन ट्रैक बनाये जाएंगे।

Pawan Kaushal

कानपुर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जॉगिंग करने वालों के लिए जॉगिंग ट्रैक का निर्माण करवाया जा रहा है। मोतीझील पार्क में सुबह-शाम की सैर और जॉगिंग करने वालों के लिए एक 1.8 किलोमीटर का जॉगिंग ट्रैक बनवाया जा रहा है। पार्क में जॉगिंग के लिए तीन ट्रैक बनाये जाएंगे। एक ट्रैक फास्ट जॉगर के लिए होगा, दूसर धीरे जॉगिंग करने वालों के लिए और तीसरा विशेष ट्रैक बुजुर्गो के लिए होगा। जॉगिंग ट्रैक के मानकों की निगरानी के लिए एडवाइजरी कमेटी के रूप में यूपी एथलेटिक एसोसिएशन को नामित किया गया। इसके साथ ही पार्क का सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा। पार्क में आधुनिक लाइटें लगाई जाएंगी जिससे पार्क में रात में जॉगिंग करने वालों को अंधेरे के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े और पर्याप्त रोशनी हो। पार्क में पेयजल की भी व्यवस्था होगी और बैठने के लिए आरामदायक बेंच भी लगाई जाएंगी। पार्क में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जाएगा।

वाईफाई और सीसीटीवी से भी लैस होगा पूरा पार्क

पार्क के आर्किटेक्चर ड्राइंग की निगरानी के लिए एचबीटीयू को नामित किया गया है, जो समय-समय पर इसका परिक्षण करेगी। इसका 4.5 करोड़ रुपये से सुंदरीकरण किया जा रहा है और अगस्त 2022 तक इसका कार्य पूरा होना है। जॉगिंग ट्रैक के दोनों ओर नाली भी बनाई जाएंगी, जिससे बारिश या धुलाई का गंदा पानी ट्रैक पर जमा न हो सके। इसके साथ ही पार्क परिसर में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे और वाईफाई सुविधा से लैस होगा।

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने नगर आयुक्त शिव शणरप्पा जीएन के साथ कारगिल पार्क में हो रहे जीर्णोद्धार और आधुनिकरण के कार्य का निरिक्षण किया। कारगिल पार्क में एक जलाशय सूखा होने और घास उगी होने पर नाराजगी जता जलाशय को साफ करने के साथ ही पानी भरने के आदेश दिए। मंडलायुक्त ने कहा, सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध कर पार्क में तीन वाटर कूलर और आरओ लगाया जाए। पार्क में टहलने आने वालों के लिए जगह-जगह बेंच का निर्माण कराया जाए।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Bandra Fair 2025: Dates, new exhibition & cultural highlights

Mark your calendar! Lucknow’s 6 must-attend events are here

Can 'Urmila Van' revive Kukrail River? Lucknow’s 24-acre forest plan explained

Mumbai's 125-YO Elphinstone Bridge set for demolition from Sept 10

13-km elevated flyover to link old and new Lucknow soon? Details

SCROLL FOR NEXT