Kanpur-Hindi

कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेबल टेनिस और बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए तैयार हो रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर

उत्तर प्रदेश खेल विभाग के सहयोग से कानपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस कार्य पर कुल 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Pawan Kaushal

कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम जल्द क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन और टेबल टेनिस का एक बड़ा केंद्र बनेगा। यहां अभी वूडन फ्लोर के साथ 4 बैडमिंटन और 6 टेबल टेनिस कोर्ट के निर्माण और आधुनिकीकरण का काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश खेल विभाग के सहयोग से कानपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस कार्य पर कुल चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्मार्ट सिटी मिशन की मदद से खेल विभाग पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को नया करेगा। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यहां डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड होंगे, 100 खिलाड़ियों बैठने के लिए सुविधा होगी, दो नए पुरुष और महिलाओं के लिए शौचालय होंगे और साथ ही अलग अलग लॉकर की सुविधा भी होगी। इसके साथ ही ड्रेस बदलने के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग ड्रेसिंग रूम भी होगा और चार अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार भी होंगे।

बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों को एक ही छत के निचे मिलेगा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को आज के नए दौर के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से तैयार किया जा रहा है जिसका काम पहले ही शुरू हो चूका है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 4 करोड़ रुपये है जिसमें से 2.5 करोड़ सिविल वर्क होगा और 1.5 करोड़ से फिनिशिंग का काम किया जाएगा। एचबीटीयू और भारतीय खेल प्राधिकरण टीम से तकनीकी सहायता लेकर इसका विकास किया जा रहा है। इसकी देखरेख मंडलीय खेल प्रोत्साहन समिति करेगी, जिसे मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

High-tension line relocation delays Lucknow–Kanpur Expressway launch

Lucknow's newest OnePlus store is now at the Phoenix Palassio Mall

Lucknow Weather | Nights turn nippy as the city witnesses a seasonal shift

BrahMos missiles made in Lucknow set for launch; flag-off ceremony scheduled for Oct 18

Kanpur Weather Forecast | Expect clear skies, minimum temperatures as low as 9°C

SCROLL FOR NEXT