कानपुर Google
Kanpur-Hindi

कानपुर में रामादेवी से नौबस्ता की ओर जाने वाले मार्ग पर एक महीने तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

हाईवे के वाहनों को निकालने के लिए रेलवे ने सर्विस लेन तैयार कर ली है। रामादेवी से नौबस्ता जाने वाले वाहनों को सर्विस लेन पर जाना प्रतिबंधित होगा।

Pawan Kaushal

कानपुर में रामादेवी चौराहा के पास प्रयागराज से नौबस्ता जाने वाले एलिवेटेड हाईवे के नीचे काम किया जाना है। चकेरी से चंदारी के बीच तीसरा रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है और इस वजह से यहाँ ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन आज से यानी 23 जनवरी से लागू होगा और 25 दिन प्रभावी रहेगा।

रामादेवी चौराहा के पास दो सौ मीटर तक होगा डायवर्जन

कानपुर
  • रामादेवी चौराहे से कोई भी वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं जाएगा। वाहन मनोज इंटरनेशनल चौराहा पीएसी मोड़ होते हुए श्याम नगर बाईपास से आगे जाएंगे।

  • प्रयागराज की ओर अहिरवां से फ्लाईओवर से आने वाले और लखनऊ से हाईवे के ऊपर से आने वाले वाहन रामादेवी रेलवे पुल से बांए मुड़कर सर्विस लेन से आगे बढ़कर 200 मीटर आगे जाकर दोबारा दाहिने मुड़कर फ्लाईओवर से अपनी लेन में जा सकेंगे।

  • लखनऊ से आने वाला ट्रैफिक और प्रयागराज से आने वाला ट्रैफिक ऊपर जाने फ्लाईओवर से सीधा जा सकेगा। लेकिन रामादेवी चौराहे के ऊपर 200 मीटर सर्विस लेन में डाइवर्ट होकर अपने लेन में हाईवे से आगे इटावा और आगरा की तरफ जा सकेगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Find your perfect read and your perfect corner at THESE 8 Lucknow spots

Try out these 6 pizzerias in Lucknow for your slice of a cheesy affair with woodfired pizzas

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Rooted in Dudhwa’s untamed calm, Vanyara by BRIKitt promises mindful, lasting value for investors

Lucknow's December line-up is fire! Here are 7 events you must NOT miss

SCROLL FOR NEXT