Hindi

लखनऊ में Knocksense 26 मार्च को लेकर आ रहा है शहर का पहला Indie Music Fest, जानिये क्या होगा ख़ास

26 मार्च को येलो डायरी, आदित्य ए, राहगीर, एबी आर्यमन और अश्विन आडवाणी जैसे म्युज़िक आर्टिस्ट लाइव परफॉर्म करने के लिए लखनऊ आ रहे हैं।

Pawan Kaushal

Pop Out Loud by Knocksense लेकर आ रहा है शहर के सभी म्युज़िक लवर्स के लिए लखनऊ का पहला द इंडि म्युज़िक फेस्टिवल । इस म्युज़िक फेस्टिवल में शहर के संगीत प्रेमियों को मिलेगी दिल को छु देने वाली एक संगीतमय शाम। 26 मार्च को शहर में होने वाले इस म्युज़िक फेस्टिवल में आपको वो सभी गाने लाइव सुनने को मिलेंगे जिन गानों का आपने अभी तक सिर्फ स्पोटिफाई (Spotify), यूट्यूब (YouTube) या फिर इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) पर ही देखा और सुना होगा।

ये तेरी चाँद बालियां हैं होंठों पे ये गालियां, आदमी चूतिया है कुछ भी चाहता है, रोज़ रोज़ आते हो आंखें यूं चुराते हो, उड़ चलूँ मैं तेरे साथ-साथ, थाम ले तू मेरा हाथ, जैसे दिल और दिमाग पर छा जाने वाले इन गानों की लाइव परफार्मेंस को 26 मार्च को आप देख और सुन सकेंगे।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Big upgrade: 5 major underpasses set to ease traffic congestion in Lucknow

Bandra Fair 2025: Mumbai Police sets traffic rules from Sept 14 to 21

Mumbai News: ₹4,826 cr approved for 238 new AC trains & rail projects

BCCI elections scheduled for September 28 at 94th AGM in Mumbai

Chimbai Village Theatre is Bandra's new black box space: Know more!

SCROLL FOR NEXT