Lucknow-Hindi

यूपी बजट 2022 - लखनऊ को सेफ और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मिला 513 करोड़ का बजट

लखनऊ में स्मार्ट सिटी परियोजना पर काफी समय से काम चल रहा है। कुछ प्रोजेक्ट पर काम अभी भी चल रहा है, कुछ का काम पूरा हो चुका है।

Aastha Singh

लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को और गति देने के लिए सरकार ने 2210 करोड़ का बजट रखा है। और इसी के तहत लखनऊ को भी इस बजट में से बड़ी रकम मिलेगी जिससे शहर को स्मार्ट, स्वच्छ और आधुनिक बनाने का काम किया जाएगा।

लखनऊ के कायाकल्प के लिए 513 करोड़ रुपये का बजट मिला है। इसमें 15वें वित्त आयोग के तहत कराए जाने वाले कामों के लिए 380 करोड़, लखनऊ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 106 करोड़, तालाब-पोखरों के लिए 12 करोड़ तथा अन्य मदों में 15 करोड़ रुपये मिले हैं। शहर में स्मार्ट सिटी योजना के कामों के लिए प्रदेश सरकार ने अपने 50 प्रतिशत अंशदान के तौर पर 106 करोड़ का बजट दिया है। यह पहले से चल रहे प्रोजेक्ट के लिए जारी किया गया है। इस योजना में प्रदेश और केंद्र सरकार आधा-आधा पैसा देती है।

लखनऊ में स्मार्ट सिटी परियोजना पर काफी समय से काम चल रहा है। कुछ प्रोजेक्ट पर काम अभी भी चल रहा है, कुछ का काम पूरा हो चुका है। लखनऊ में स्मार्ट सिटी के तहत 41 प्रोजेक्ट मंजूर हुए हैं जिनकी लागत 930.50 करोड़ रुपये है। फिलहाल अभी तक करीब पौने चार सौ करोड़ के 30 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही करीब 551 करोड़ के 11 प्रोजेक्ट पर अभी काम चल रहा है निर्माणधीन है।

सड़क मरम्मत, मल्टीलेवल पार्किंग, ओवरब्रिज समेत अन्य परियोजनाओं को मिलेगी गति

लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता और इसीलिए सड़क, स्मार्ट पुलिस बूथ, स्मार्ट रोड, मल्टीलेवल पार्किंग, ओवरब्रिज और ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जाएगा।

इसमें स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लक्षम मेला मैदान के पास 42 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है। इस पर 137.10 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें केंद्र ने अपने हिस्से का बजट भी दे दिया है। अब इसमें राज्य सरकार अपना बजट देगी और उसके बाद इसके निर्माण में तेज़ी आएगी और गोमती में गिर रहे नालों को रोकने में मदद मिलेगी।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ही शहर के 33 चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम जारी है और इस पर करीब 53.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस कार्य के लिए राज्य सरकार ने बजट जारी कर दिया है, जिससे रोड मार्किंग, साइन बोर्ड, डिवाइडर पेंटिंग, ग्रीन बेल्ट डेवलपमेंट जैसे काम होंगे। इसके साथ ही शहर की 12 सड़कों को स्मार्ट रोड बनाने के लिए 276 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे सड़कों पर स्ट्रीट लाइट, भूमिगत नाले, ओवरहेड तारों को शिफ्ट किया जाएगा, फूटपाथ बनाये जाएंगे और रोड के किनारे हरियाली का विकास किया जाएगा। साथ ही शहर की 200 जर्जर सड़कों की मरम्मत भी होगी। अधिकारीयों के मुताबिक इस कार्य के लिए शासन स्तर से करीब 350 करोड़ रुपये आवंटित होंगे।

बिछेगा फ्लाईओवर-ओवरब्रिज का जाल

लखनऊ में जनता को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए और यातायात को सुगम बनाने के लिए शहर में फ्लाईओवर और ओवरब्रिज का जाल बिछाया जाएगा। इसमें भरवारा, दिलकुशा, मोहनलालगंज क्रासिंग, तेलीबाग चौराहा पुल, अनुपगंज क्रासिंग पुल समेत करीब एक दर्जन ओवरब्रिज बनाये जाएंगे। इस काम के लिए सेतु निगम को करीब 500 करोड़ रुपये मिलेंगे। साथ ही लोक निर्माण विभाग शहर के फ्लाईओवर और ओवरब्रिज की मरम्मत भी करेगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

ICMR & IIT Kanpur join hands to conduct feasibility study of COVID-19 vaccine delivery using drones

Lucknow’s sterling new sports zone, Courtitude hosts its first-ever Pickleball tournament

Once armed with cannons to keep pirates at bay, Mumbai's historic Prongs Lighthouse still sits tall

Beyond the blueprint: 9 megaprojects building Kanpur’s tomorrow

Indian Army's Agniveer recruitment rally in Lucknow from February 6

SCROLL FOR NEXT