लखनऊ कोविड  
Lucknow-Hindi

लखनऊ में 4 महीने बाद कोविड के नए केस 100 के पार, लोगो के मास्क न पहनना से शहर में बढ़ रहा संक्रमण

शहर में सबसे ज्यादा मरीज अलीगंज इलाके से मिल रहे हैं। यहां बीते सोमवार को 25 लोग कोरोना से संक्रमित मिले।

Pawan Kaushal

लखनऊ में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीते सोमवार को करीब 4 महीने के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया। शहर में 132 नए कोरोना मरीज मिले हैं और इनमें से 60 फीसदी बिना लक्षण वाले मरीज है। सिर्फ 40 फीसदी मरीजों में सर्दी जुखाम, बुखार और पेट खराब होने के लक्षण है। लखनऊ में अब कुल एक्टिव केस 607 हो गए हैं। इनमें से 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 467 लोगों को वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। राहत की बात यह है कि 180 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस लखनऊ में मिले और 99 केसों के साथ नोएडा दूसरे नंबर पर रहा।

लखनऊ के अलीगंज इलाके से आ रहे सबसे ज्यादा केस

लखनऊ कोविड

लखनऊ में सबसे ज्यादा कोविड केस अलीगंज से आ रहे हैं। बीते सोमवार को अलीगंज से 25 नए कोरोना केस मिले हैं। चिनहट में 22, आलमबाग में 18, सिल्वर जुबली सीएचसी इलाके में 16, कैसरबाग में 13, रेडक्रॉस में 10 और इंदिरा नगर में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक राजधानी में बाहर से आने वाले संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा रही है। मई तक के नमूनों की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इनमें कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है और शहर के अस्पतालों में 18 मरीज भर्ती है। इसके साथ ही 56 मरीज बीते सोमवार को कोरोना वायरस से ठीक हुए।

मास्क के प्रति लापरवाह हो रहे लखनऊवासी

लखनऊ कोविड

लखनऊ में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का एक सबसे बड़ा कारण है लोगों की लापरवाही। शहर में कोरोना की तीसरी लहर के बाद से लोगों ने मास्क पहनना ही छोड़ दिया है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में जैसे बाजार, स्टेशन और अन्य जगहों पर अधिकतर लोग बिना मास्क के घुमते हुए देखे जा सकते हैं। लोगों की यह लापरवाही आने वाले समय में काफी भारी पड़ सकती है क्यूंकि शहर में कोरोना के नए मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

ऐसे में लखनऊवास‍ियों को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूक करना चाहिए। इसके साथ ही भारत सरकार की कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइन्स और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज और बूस्टर शॉट्स को प्राथमिकता के साथ लगवाएं और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

IIM Lucknow places 580+ students with stipends soaring to ₹3.95 lakh

Light up your Diwali with comedy, beats, and nonstop fun in Mumbai!

Lucknow-Kanpur Rapid Rail Project gets official nod; to boost connectivity and economy

No last-minute rush! All Vina Alkohal stores in Lucknow to stay OPEN till 11 PM, this Diwali!

Dry, humid spell in Mumbai sends AQI into 'Moderate' Zone

SCROLL FOR NEXT