Lucknow-Hindi

केंद्रीय विद्यालयों में कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा प्रवेश

इस पहल के तहत सभी केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले संबंधित शहर के जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूची के आधार पर होंगे।

Aastha Singh

कोरोना महामारी से प्रभावित बच्चों को सहायता और समर्थन देने के लिए, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उन बच्चों को प्रवेश देने का फैसला किया है, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में कोरोनावायरस के कारण माता-पिता दोनों को खो दिया है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत शुरू किए गए इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को इस घातक बीमारी से खो दिया है, उनकी बुनियादी स्कूली शिक्षा पूरी हो सके।

प्रवेश प्रक्रिया की निगरानी करेंगे डीएम

केवीएस द्वारा जारी प्रवेश दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोरोना महामारी के कारण अनाथ बच्चों को कक्षा की संख्या से अधिक प्रवेश के लिए माना जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह योजना उन बच्चों पर भी लागू होती है जिन्होंने पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण अपने अडॉप्टिव माता-पिता या कानूनी अभिभावकों को खो दिया है।

कक्षा I-XII के लिए यह प्रवेश जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूची के आधार पर किया जाएगा जिसमें प्रति कक्षा अधिकतम 2 बच्चों सहित प्रति शाखा 10 से अधिक बच्चे शामिल नहीं होंगे।

इस योजना को शुरू करेंगे लखनऊ में 13 केवी

गौरतलब है कि लखनऊ में केंद्रीय विद्यालयों की 13 शाखाएं हैं। प्रति शाखा 10 बच्चों की अधिकतम सीमा के अनुसार शहर में कुल 130 बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Knocksense से बात करते हुए, केन्द्रीय विद्यालय (अलीगंज, लखनऊ) के एडमिशन सेल के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि इन बच्चों को स्कूली शिक्षा के दौरान ट्यूशन फीस, कंप्यूटर फंड और विद्यालय विकास निधि शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और उन्हें खुद को विकसित करने और सुधारने का मौका देना है। इसके परिणामस्वरूप, यह भविष्य में अवसरों के लिए रास्ते खोलेगा जो उन्हें पुरानी और अंतर-पीढ़ी की गरीबी पर काबू पाने में मदद करेगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Where to invest in Lucknow: 7 upcoming property picks for 2026

Looking for a Halloween adventure? Lucknow's 8 most haunted places are waiting...

Words every Amdavadi uses : Decoding the most popular slangs of Ahmedabad

9 events in Mumbai that will make you step out this December

SCROLL FOR NEXT