Google
Lucknow-Hindi

School timings- लखनऊ में बढ़ती ठंड के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदला

लखनऊ में लगातार तीसरे दिन भी घने कोहरे और ठंड की चपेट में रहा। ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी जिससे दिन का तापमान तीन डिग्री से अधिक निचे आ गया।

Pawan Kaushal

लखनऊ में बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के स्कूलों का समय आज यानी 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया है। भीषण ठंड से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

ठंडी हवाओं ने लखनऊ समेत पूरी यूपी में बढ़ाई गलन

लखनऊ

लखनऊ में लगातार तीसरे दिन भी घने कोहरे और ठंड की चपेट में रहा। ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी जिससे दिन का तापमान तीन डिग्री से अधिक निचे आ गया। रात 8 बजे से कोहरा छाने लगा और दृश्यता 150 मीटर तक रह गई थी। लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक मो. दानिश ने घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिन का तापमान 20.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम था। रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आया। न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज हुआ और नमी का प्रतिशत 95 रहा साथ ही तेज हवाएं भी चलती रही।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

High-tension line relocation delays Lucknow–Kanpur Expressway launch

BrahMos missiles made in Lucknow set for launch; flag-off ceremony scheduled for Oct 18

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

Awe-inspiring Diwali decor & fabulous rewards await your arrival at Phoenix Palassio, Lucknow!

Gold sweets for Diwali? Madhurima’s ₹25,000 luxury hamper is the talk of the town in Lucknow!

SCROLL FOR NEXT