G-20 Summit Lucknow
G-20 Summit Lucknow Knocksense
Lucknow-Hindi

G20 Summit - लखनऊ को मिला नया मेकओवर, एयरपोर्ट से लेकर रूमी गेट तक किया गया सौंदर्यीकरण

Pawan Kaushal

लखनऊ में होने वाले G -20 समिट (G20 summit) के लिए शहर को एक नया रूप दिया गया है। एयरपोर्ट से लेकर पुराने लखनऊ के चौक रूमी गेट तक शहर के हर एक कोने का कायाकल्प किया गया है। शहर को सजाने में जिला प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। नगर निगम, एलडीए और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने मिलकर दिन रात एक कर राजधानी को पूरी तरह से बदल दिया है। पहले जिन दीवारों पर पान और गुटखे की पीक दिखाई देती थी, आज वहां शानदार 3-D वॉल पेंटिंग और म्यूरल दिखाई दे रहे हैं। रोड डिवाइडरों को नए सिरे से पेंट किया गया है, और खूबसूरत फूलों वाले गमलों को रख एक नया लुक दिया गया है।

मूर्तियां,  कबाड़ से बने मॉडल

लखनऊ के हर छोटे बड़े चौराहे पर मूर्तियां लगाई गई है जो अलग अलग कलाकृति की है और देखने में बेहद आकर्षक है। जैसे कि, शहीद पथ से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के निचे डिवाइडर पर हिरन, सारस, खरगोश के मॉडल लगाए गए हैं। शहीद पथ पर आयोजन स्थल के पास पंख वाले ड्रैगन का मॉडल लगाया गया है। इसके साथ ही जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने पेगासस का मॉडल भी लगाया गया है, वहीँ लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर ही भगवान लक्ष्मण की एक के विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है जो देखने में बेहद ही अद्भुत लगती है।

डायनेमिक फसाड लाइटिंग

शहर के सभी पार्कों, डिवाइडरों, ऐतिहासिक इमारतों पर फसाड लाइट लगाई गई है जिससे पूरा शहर जगमगा उठा। रंग बिरंगी लाइटें शहर की सड़कों को एक अलग ही लुक दे रहा है। खम्बों पर तितली और नमस्ते आकृति की LED लाइटें भी लगाई गई है। लोक भवन, राजभवन, चारबाग, हज़रतगंज और शहर की तमाम ऐतिहासिक इमारतों को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है।

दीवारों पर म्यूरल, 3डी पेंटिंग, मेट्रो के खम्बो पर कलाकृतियां

G-20 प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के लिए शहर की दीवारों को भी एक अलग रंग रूप दिया गया है। मेहमानों के स्वागत के लिए दीवारों और मेट्रो के खम्बो पर सुन्दर कलाकृतियों में लखनऊ की संस्कृति एवं विरासत को दर्शाया गया है।

वर्टीकल गार्डन, गमले और खुशबू वाले फूल पौधे

एयरपोर्ट से लेकर शहर की हर एक सड़क को फुलवारी से सजाया गया है। शहर में करीब 6 लाख पौधे लगाए गए हैं। सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर कुल 18,000 वर्गफुट के वर्टीकल गार्डन लगे हैं तो 50,000 वर्ग मीटर में कारपेट घास बिछाई गई है। G-20 रोड पर 20 अलग-अलग प्रजातियों के फूलदार पौधे लगाए गए हैं। इनमें मेरीगोल्ड। पंसुतिया, लिलियम, डेंथस, कैलेडुला, गुलाब, चांदनी, हैमलिया, वरिगटेड, गुड़हल, तिकोमा, बोगन बेलिया के साथ फॉक्सटेल पाल्म। गोल्डन सरप्राइज, गोल्डन बॉटल ब्रश, जूनिप्रस और पाल्म समेत कई पौधे लगाए गए हैं।

लखनऊ आएंगे 141 देशों के डेलीगेट्स

लखनऊ में जी-20 समिट (G-20 Summit) का शुभारंभ आज यानी 13 फरवरी से होने जा रहा है और इसमें 141 देशों के डेलीगेट्स आ रहे हैं। G-20 समिट बैठक वसुधैव कुटुम्बकम थीम पर आयोजित की जा रही है और इसे तीन भाग में बांटा गया है। डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्किलिंग।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Inside Bandra's 34-YO Khane Khas: Co-Owners Hardeep & Atul dish out story behind their success!

IPL 2024 Schedule | Here's the list of matches in Lucknow's Ekana stadium!

Whisking the 'Flavour of Love': How 20-YO Avinash from Lucknow is 'baking' his dreams come true

Drag Star Night Race returns to Mumbai's Juhu Airport for its 2nd edition THIS May

High tide alert issued in Mumbai for the next 36 hours; citizens advised to stay off beaches

SCROLL FOR NEXT