Lucknow-Hindi

भारतीय रेलवे ने लखनऊ मेल में बच्चों और माताओं की सुविधा के लिए फोल्डेबल 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की

लखनऊ मेल में कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 में 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की गई है, ताकि माताओं को अपने बच्चों के साथ यात्रा करने में सुविधा हो।

Aastha Singh

अपने नन्हे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली नई माताओं के लिए ट्रेन यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए, भारतीय रेलवे ने एक फोल्डेबल 'बेबी बर्थ' की पेशकश की है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर ट्रेनों में नई माताओं के लिए सुविधा के बारे में घोषणा की। लखनऊ मेल में कोच संख्या 194129/बी4, बर्थ नंबर 12 और 60 में 'बेबी बर्थ' की शुरुआत की गई है, ताकि माताओं को अपने बच्चों के साथ यात्रा करने में सुविधा हो। इस पहल की घोषणा रेलवे विभाग ने मातृ दिवस के अवसर पर की थी।

लखनऊ मेल ट्रेन में पेश किया गया 'बेबी बर्थ'

उत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने बताया कि नवजात शिशु के लिए बनायी जाने वाली बेबी बर्थ फोल्डेबल है, और जरूरत पड़ने पर इसे स्टॉपर से सुरक्षित किया जा सकता है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने लखनऊ मेल में बच्चों के लिए शुरू की गई बर्थ की तस्वीरें साझा की हैं। बच्चे के लिए लो बर्थ की व्यवस्था की गई है और इसे इस तरह से बनाया गया है कि सोते समय बच्चा सीट से न गिरे।

मॉनिटरिंग के बाद दूसरी ट्रेनों में लगाने पर होगा विचार

सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि लखनऊ मेल में बेबी सीट व्यवस्था की महीने भर तक मॉनिटरिंग की जाएगी। उन सीटों पर शिशुओं के साथ सफर करने वाली महिलाओं से फीडबैक लेने के बाद उसकी समीक्षा की जाएगी। अगर सकारात्मक फीडबैक रहा तो दूसरी ट्रेनों में भी यह सुविधा देने पर विचार किया जाएगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Not just pretty grass & swings! 8 new green spaces giving Lucknow a fresh identity

One State, One Showroom: Speed Volvo lets Lucknow experience the EX30 first-hand

Kanpur's getting its first ever Sunburn Festival and everyone's losing it!

Lucknow's Rashtra Prerna Sthal to host Uttar Pradesh Day 2025; week-long festivities planned

From paya to parathe, 9 comforting home-cooked winter meals popular in Lucknow

SCROLL FOR NEXT