मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज 
Lucknow-Hindi

बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए लखनऊ का एक मात्र संस्थान मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज

Pawan Kaushal

एक बेटी को शिक्षित करने का मतलब है पूरे समाज को शिक्षित करना, और इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (Modern Girls College of Professional Studies) लखनऊ में लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है। शहर का सर्वोच्च मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज अपने छात्रों को उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लेकर एक सशक्त वातावरण प्रदान करता है। और इंडस्ट्रियल नेटवर्किंग के अनेकों अवसर मुहैया करवाता है, जिससे छात्राओं को अपने कौशल को इस्तेमाल करने का भरपूर मौका मिलता है।

तो अगर आप कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं, और उच्च शिक्षा के एक अच्छे गर्ल्स कॉलेज की तालाश में हैं, तो मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आपके लिए लखनऊ में एक मात्र प्रतिष्ठित संस्थान है।

कोर्स से जुड़े कॉर्पोरेट इंडस्ट्री के अनुभवी शिक्षक

शहर का सबसे विख्यात मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, लखनऊ के विराम खंड गोमती नगर में स्तिथ है। यह प्रतिष्ठित संस्थान व्यापक पाठ्यक्रमों का विकल्प प्रदान करता है जैसे की, बी.कॉम (B.Com), बी.कॉम ऑनर्स ( B.Com hons.), बीजेएमसी (BJMC) , बीबीए (BBA) , बीसीए (BCA ) और एम.कॉम (M.Com)।

इसके साथ ही संस्थान में कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में पहले काम कर चुके अनुभवी शिक्षक मौजूद है जो छात्राओं को अपने अनुभवों के द्वारा विषय पर अच्छे से प्रोफेशनल स्टडीज में मदद करते हैं। इससे कोर्स के साथ साथ कॉर्पोरेट इंडस्ट्री का भी ज्ञान मिलता है जो छात्रों का बौद्धिक विकास करता है, और पेशे से जुड़ी चीज़ों पर अपडेट रहने में मदद मिलती है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक कैंपस 

मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में छात्राओं के लिए अत्याधुनिक लैब, फैकल्टी रूम, रेडियो लैब, प्रोडक्शन रूम, वातानुकूलित कक्षाएं, बड़ा हॉल, ऑडिटोरियम समेत पाठ्यक्रम से जुड़ी हर छोटी बड़ी सुविधा मौजूद है। इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर छात्राएं किताबी ज्ञान का प्रैक्टिकल कर अपने कौशल को और निखार सकती हैं।

इसके साथ ही लखनऊ शहर के किसी भी कोने से छात्राओं को कैंपस परिसर में लाने ले जाने की सुविधा भी मौजूद है। इसके लिए कैंपस से बस और वैन की सुविधा उपलब्ध है जिससे छात्राओं को कॉलेज आने में कोई समस्या नहीं होगी। और शहर के कई नामी और प्रसिद्ध हॉस्टल के साथ भी कॉलेज का टाई-अप है जो बेहद ही बजट के अनुकूल है और छात्राएं आराम से रहकर अपनी पढ़ाई कर सकती हैं।

प्रैक्टिकल नॉलेज, वर्कशॉप्स और इंडस्ट्रियल टूर

एमजीसीपीएस (MGCPS) में छात्राओं के बौद्धिक विकास, व्यवहारिक गुण और कौशल बुद्धि को विकसित करने के लिए क्लास रूम के किताबी ज्ञान से अधिक प्रैक्टिकल पर ध्यान दिया जाता है। कॉलेज के पाठ्यक्रमों को कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है, जिससे छात्राएं किताबी ज्ञान और कॉर्पोरेट स्किल्स को आसानी से समझ सकें। इसके लिए समय-समय पर हर एक विषय के लिए वर्कशॉप्स, फील्ड विजिट और इंडस्ट्रियल टूर जैसे कि, बीएसएनएल, दूरदर्शन, स्कूटर इंडिया और विभिन्न कार्यालयों पर विजिट के लिए ले जाया जाता है। इससे छात्राओं को कॉर्पोरेट कामकाज और प्रशिक्षण को समझने में मदद मिलती है।

छात्राओं के लिए रेडियो, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों का बड़ा सम्मलेन

मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने, और अधिक निखारने के भरपूर अवसर दिए जाते हैं। इसके लिए कॉलेज में हर छात्रा को उसकी रूचि और प्रतिभा के अनुसार खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का पूरा मौका और सहयोग दिया जाता है। इससे छात्राओं को अपने गुण को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है और उनमें एक अलग ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही डांस, कला, नाटक और सांस्कृतिक कलाओं की ट्रेनिंग और कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिससे छात्राओं में रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति को बढ़ावा देता है।

इसके साथ ही एमजीसीपीएस (MGCPS) न केवल लखनऊ बल्कि पूरे राज्य में अन्य कॉलेजों में होने वाले वार्षिक उत्सवों में छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित और मदद करता है। इससे छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने, और अन्य संस्थानों के साथ जुड़ने और नेटवर्किंग करने का मौका मिलता है, जिससे एक आत्मविश्वास छात्राओं के व्यक्तित्व में पनपता है।

कैंपस परिसर में खेल गतिविधियों के लिए स्पोर्ट्स क्लब के साथ बड़ा प्ले एरिया मौजूद है जो इंडोर गेम्स को खेलने के लिए पर्याप्त है। जैसे कि, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, डॉजबॉल आदि।

इसके साथ ही एमजीसीपीएस (MGCPS) के पास अपना खुद का एक समर्पित रेडियो चैनल है, जो रेडियो मॉडर्न (Radio Modern) के नाम से ऑन-एयर प्रसारित होता है। यह रेडियो चैनल एमजीसीपीएस की छात्राओं द्वारा पूरी तरह से प्रबंधित और संचालित किया जाता है। इसमें लाइव रेडियो शो, पॉडकास्ट और श्रोताओं के मनपसंद कार्यक्रमों, गानों और कहानियों को आकर्षित तरीके से प्रसारित किया जाता है।

प्रतिष्ठित संस्थानों में जॉब ट्रेनिंग और 100% प्लेसमेंट

मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज

एमजीसीपीएस (MGCPS) अपने मॉडर्न पाठ्यक्रम, इंडस्ट्रियल जॉब ट्रेनिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के माध्यम से छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद कर रहा है। और यही कारण है कि संस्थान ने अपने प्लेसमेन्ट सेल के माध्यम से अपने सभी पाठ्यक्रमों में छात्रों के लिए 100% प्लेसमेंट दर हासिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को नौकरी के अवसर दिए हैं। इनमें प्रमुख तौर पर आईबीएम, इंफोसिस, गोदरेज, विप्रो, टीसीएस, ज़ी न्यूज, ईटीवी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी और कई अन्य जैसे उद्योग शामिल हैं।

इसके साथ ही छात्राओं को अपने कोर्स की अवधि के दौरान ही इन्टर्नशिप और ट्रेनिंग के ढेरों अवसर दिए जाते हैं। जिससे छात्र कोर्स के साथ ही इंडस्ट्री का भी अनुभव बराबर ले सकें और कामकाज सीख सकें।

निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं समेत पर्सनालिटी डेवलपमेंट

मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज

मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्राओं को निःशुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें कम्युनिकेशन स्किल्स, लीडरशिप, टीमवर्क इमोशनल इंटेलिजेंस जैसी बारीकियों को सिखाया और समझाया जाता है। इससे व्यक्तित्व का बेहतर विकास होता है, और इसी की मदद से कॉर्पोरेट की दुनिया में छात्राओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम रखने में आसानी होती है। साथ ही छात्रों के कैरियर की संभावनाओं को और बढ़ाने के लिए, MGCPS बैंक PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) परीक्षा, CAT और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग प्रदान करता है।

इसके अतिरिक्त, कॉलेज ने अनुना एजुकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड (Anuna Education Network Private Limited) और आईसीआईसीआई बैंक (एनआईआईटी प्रशिक्षण भागीदार) (ICICI Bank (NIIT training partner)) के साथ एमओयू साइन किया है जिससे छात्रों को मूल्यवान इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मिलेगी। एमजीसीपीएस (MGCPS इन दोनों संस्थानों के साथ पार्टनरशिप एग्रीमेंट कर यह सुनिश्चित कर रहा है कि कॉलेज की दुनिया से बाहर निकल छात्रों का भविष्य उज्जवल हो।

MGSAT के माध्यम से लें एडमिशन और पाएं स्कॉलरशिप

मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज

यदि आप इंटर की परीक्षा उत्तीण कर चुकीं हैं, या फिर एक बेटी के अभिभावक के तौर पर आप एक प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेज की तलाश में हैं, तो मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आपके लिए एक मात्र संस्थान है। अगर आप मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज के किसी भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो, आने वाले स्कॉलरशिप टेस्ट, मॉडर्न गर्ल्स स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट (MGSAT) में दाखिला लेने का एक शानदार मौका है।

MGSAT के माध्यम से आप न केवल एडमिशन पाने की संभावनाओं को बढ़ाते हैं, बल्कि एक उल्लेखनीय स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आप अपनी टूशन फीस में बड़ी छूट का लाभ उठा सकते हैं।

MGSAT के माध्यम से लें एडमिशन लेने के लिए निचे दिए गए फॉर्म को अभी भरें

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

IPL 2024 Schedule | Here's the list of matches in Lucknow's Ekana stadium!

Inside Bandra's 34-YO Khane Khas: Co-Owners Hardeep & Atul dish out story behind their success!

World Laughter Day | Delving into Laughter Yoga Guru Dr Harish Rawat's Ha-Ha Handbook!

Lucknow's Ekana stadium to host IND vs NZ T20I on Jan 29; Check ticket prices here

उत्तर प्रदेश की ये 8 आम की किस्में सदियों से शायरों से लेकर आम लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं

SCROLL FOR NEXT