Lucknow-Hindi

लखनऊ में मनकामेश्वर मंदिर के पास मिलने वाले इस ख़जूर शेक को जरूर ट्राई करें जो हेल्दी और टेस्टी है

रेगुलर साइज के लिए इस ख़जूर शेक की कीमत मात्र ₹20 और एक बड़े साइज के लिए ₹25 है!

Aastha Singh

क्या आप भी उन उत्सुक और जिज्ञासा से भरे लोगों में से एक हैं जिनका लक्ष्य अपने शहर में हर दिन एक नए रेस्टोरेंट या ड्रिंक्स हब को ढूंढना है। तो हम आपको बता दें कि लखनऊ में एक ऐसी जगह है जहाँ सबसे स्वादिष्ट शेक मिलता है। एक ऐसी ड्रिंक जो भीषण गर्मी को भी मात दे सके और साथ ही न्यूट्रिशन से भरपूर हो। हम बात कर रहे हैं की 'खजूर शेक' की जो उपलब्ध है मनकामेश्वर मंदिर रोड के पास संकरी गलियों के अंदर छिपे हुए जमील फल और जूस कार्नर के सामान्य दिखने वाला स्टोर पर। स्टोर दिखने में मामूली सा लगता है लेकिन यहाँ मिलने वाला ख़जूर शेक इस दुकान पर सबसे ज्यादा बिकने वाली ड्रिंक है।

पोषक तत्वों से भरपूर शेक जिसका स्वाद अच्छा है ?

चूँकि हम अब तक खजूर शेक के बारे में जानते भी नहीं थे, लेकिन अब जब हमने इसे स्वयं पिया है तो हम इसके स्वाद की तारीफ़ करते नहीं थक रहे। इस गाढ़े शेक का सिर्फ एक घूंट यह जानने के लिए काफी है कि यह कितना रिच और पोषक है। सामान्य स्वस्थ भोजन और ड्रिंक्स के विपरीत, जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहते हैं और साथ ही में स्वाद से भरे खाने पीने के शौक़ीन हैं, पोषक तत्वों से भरपूर यह शेक उनके लिए भी बहुत अच्छा है।

और भले ही इसका स्वाद एक मिलियन डॉलर जैसा हो, लेकिन एक रेगुलर साइज के लिए इसकी कीमत मात्र ₹20 और एक बड़े साइज के लिए ₹25 है! गर्मियों में यह स्वादिष्ट और इतनी मामूली कीमतों पर मिलने वाला ड्रिंक अविश्वसनीय लग सकता है लेकिन हमने यहां जाकर दो गिलास खजूर शेक लिया था और वाकई मज़ा आ गया।

नॉक-नॉक (Knock Knock)

अपने पेट को भरने से लेकर आपके जेब हलके होने तक, यह शेक आपको गर्मी को मात देने में मदद करेगा! सीधे शब्दों में कहें तो, इस अनोखे शेक को आपको जल्द से जल्द आज़माना होगा! इसके लिए हमारा यह लेख पढ़ कर न रहें, बस इस जूस की दुकान पर जाएं और शेक के स्वाद को खुद आजमाएं !

स्थान - मनकामेश्वर मंदिर रोड के पास, डालीबाग

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

High-tension line relocation delays Lucknow–Kanpur Expressway launch

Lucknow to get brand new Navy Museum; to display artefacts from INS Gomati, Naval Aircraft

France’s Galeries Lafayette to open first luxury store in Mumbai this November

Have you heard of Hollywood Basti in Ahmedabad? Now we're unveiling the city's artistic gem!

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

SCROLL FOR NEXT