लखनऊ-कानपुर हाईवे (NH-25) 
Lucknow-Hindi

NHAI ₹250 करोड़ से लखनऊ-कानपुर हाईवे का करेगा सुंदरीकरण, टूटी सड़क और डिवाइडर की होगी मरम्मत

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएन गिरी ने बताया कि कानपुर लखनऊ हाईवे को सुधारने का और इसके सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया है।

Pawan Kaushal

लखनऊ से कानपुर और विपरीततया जाने वाले लोगों को जल्द ही इस खस्ताहाल हाईवे से मुक्ति मिलने वाली है। NHAI इस नेशनल हाईवे -25 की मरम्मत और सुंदरीकरण करने जा रहा है। इस काम के लिए NHAI ने मंजूरी दे दी है और 250 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है। इस बजट से हाईवे की सड़क की मरम्मत की जाएगी, टूटे डिवाइडर ठीक किये जाएंगे और सड़क पर डामर की मज़बूत मोती सतह बिछाई जायेगी ताकि यह सड़क लम्बे समय तक चले। साथ ही इस हाईवे पर चलने वाले मुसाफिरों का सफर सुगम बने और यातायात व्यवस्था व्यवस्थित रहे।

लगाए जाएंगे हाइटेक सेंसर बनाए जाएंगे अंडरपास और सर्विस लेन

लखनऊ-कानपुर हाईवे (NH-25)

लखनऊ से उन्नाव और कानपुर को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला यह नेशनल हाईवे -25 मुख्य मार्ग है। मुख्य मार्ग होने के कारण इस हाईवे पर हलके और भारी वाहनों का भारी दबाव रहता है। हाईवे की खराब हालत और बीच बीच में टूटी सड़क के कारण यहां आए दिन हादसे होते हैं जिससे इस हाईवे पर अक्सर लम्बा जाम बना रहता है। उन्नाव क्षेत्र में जाजमऊ से लेकर लखनऊ बनी बार्डर तक कई स्थानों पर हाईवे की सड़क इस कदर जर्जर है कि लगभग हर रोज कोई न कोई हादसा होता है।

लखनऊ से कानपुर के बीच यह हाईवे बेहद खस्ताहाल है, साथ इस हाईवे के बीच में कई गाँव और कस्बे आते हैं जहां से लोगों का आना जाना होता है। और लोगों की सुविधा के लिए एक भी अंडरपास नहीं है जिससे लोगों को हाईवे के बीच से ही जाना पड़ता है और कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं।

लखनऊ-कानपुर हाईवे (NH-25)

NHAI ने इन्हीं सारी समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि हाईवे के बीच में पड़ने वाले गांव कस्बों के लिए नई सर्विस लेन बनाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर कुछ जगह अंडरपास का भी निर्माण होगा। साथ ही नवाबगंज टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ को देखते हुए 4-लेन और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। और टोल प्लाज़ा पर वाहनों की भीड़ न हो और जाम की समस्या न बने इसके लिए यहां टोल प्लाजा से 80 मीटर पहले ही फास्टैग को रीड करने वाले हाइटेक सेंसर लगाए जाएंगे। इन हाइटेक सेंसर के द्वारा वाहन कम समय में बिना रुके टोल प्लाज़ा को क्रॉस कर सकेंगे जिससे समय बर्बाद नहीं होगा और टोल प्लाज़ा पर जाम भी नहीं लगेगा।

NHAI की चेयरमैन ने NH-25 का किया था सर्वे

लखनऊ-कानपुर हाईवे (NH-25)

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएन गिरी ने बताया कि कानपुर लखनऊ हाईवे को सुधारने का और इसके सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया है। काफी समाय से यह हाईवे बदहाल है इसलिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई है और अब इसपर काम किया जाएगा। इस हाईवे की सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा और यहाँ पर सभी मूलभूत जन सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

मार्च में NHAI की चेयरमैन अल्का उपाध्याय हाईवे पर लखनऊ से कानपुर आईं थी और इसके बाद इस हाईवे का सर्वे कराकर इसको ठीक और सुंदरीकरण का नया प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए थे। सर्वे में पाया गया कि दही चौकी, अजगैन, गगनखेड़ा, आजाद नगर मोड़ पर वाहनों के फंसने या रुकने की स्तिथि पैदा होती है और जाम भी लगता है।

वर्तमन में हाईवे की सड़क काफी ख़राब हालत में हैं जिससे इस पर सफर करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई बार दुर्घटना भी हो जाती है। इस पूरे हाईवे पर ट्रैफिक का हर तरफ से आना जाना है इसमें पैदल चलने वाले लोग भी शामिल है जो आसपास के गाँव और कस्बों से आते हैं। इसलिए यहाँ सर्विस लेन को नालों के साथ बनाने का फैसला किया गया है। अगर सर्विस लेन से भी समस्या हल नहीं होती है तो अंडरपास बनाए जाएंगे।

आपको बता दें कि (NH-25) लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, औरैया, इटावा जैसे जिलों को जोड़ता है। और इन जिलों से आने वाले वाहनों का ही सबसे ज्यादा इस मार्ग पर ट्रैफिक रहता है। यह हाईवे काफी लम्बे समय से ख़राब हालत में था और अब इसकी मरम्मत होने से लोगों को इसपर चलने में काफी सहूलियत होगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Delhi Mumbai Expressway set to open by December 2025; Here's all you need to know:

ICMR & IIT Kanpur join hands to conduct feasibility study of COVID-19 vaccine delivery using drones

PM to flag off three new Vande Bharat trains on Nov 7, including Lucknow–Saharanpur service

Survey highlights positive impact of Ahmedabad's D2D waste collection service

India Women make history, beating Australia to reach ICC Women’s World Cup 2025 final

SCROLL FOR NEXT