लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन 
Lucknow-Hindi

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब डीलक्स शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए देना होगा दोगुना शुल्क

स्टेशन पर शौच से लेकर नहाने तक के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है और यह संशोधित शुल्क बीते गुरुवार से लागू कर दिया गया है।

Pawan Kaushal

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अब डीलक्स शौचालय के इस्तेमाल करने के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे। स्टेशन पर शौच से लेकर नहाने तक के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है और यह संशोधित शुल्क बीते गुरुवार से लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही बाराबंकी और उन्नाव स्टेशन ओर भी डीलक्स शौचालय का बढ़ा हुआ शुल्क लागू कर दिया गया है।

👉🏻 यूरिनल इस्तेमाल करने के लिए जहां पहले 1 रुपये देने होते थे अब 2 रुपये देने होंगे।

👉🏻 टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए पहले 5 रुपये लगते थे अब 10 रुपये देंगे होंगे।

👉🏻 सामान्य पानी से नहाने के लिए पहले 5 रुपये अब 20 रुपये देने होंगे।

👉🏻 गरम पानी से नहाने के लिए पहले 10 रुपये अब 25 रुपये देने होंगे।

👉🏻 अमानती घर (प्रति लगेज) पहले 10 रुपये अब 25 देने होंगे।

आपको बता दें कि, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि चारबाग स्टेशन के सर्कुलटिंग एरिया में बने डीलक्स शौचालय का इस्तेमाल करने के एवज में लिए जाने वाला शुल्क संशोधित किया गया है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

It's raining rewards at Vina Alkohal! Shop & win big at any of their Lucknow branches

Lucknow then & now: Rediscover 7 historic monuments this Tourism Day

Treat yourself to authentic Gujarati Thalis at Agashiye in the House of MG's regal heritage haveli

Deepotsav 2025: Ayodhya eyes new Guinness record with 26L diyas

Essence Residency by JKR Infratech offers luxurious apartments in the heart of Lucknow

SCROLL FOR NEXT