लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन 
Lucknow-Hindi

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब डीलक्स शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए देना होगा दोगुना शुल्क

स्टेशन पर शौच से लेकर नहाने तक के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है और यह संशोधित शुल्क बीते गुरुवार से लागू कर दिया गया है।

Pawan Kaushal

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अब डीलक्स शौचालय के इस्तेमाल करने के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे। स्टेशन पर शौच से लेकर नहाने तक के शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है और यह संशोधित शुल्क बीते गुरुवार से लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही बाराबंकी और उन्नाव स्टेशन ओर भी डीलक्स शौचालय का बढ़ा हुआ शुल्क लागू कर दिया गया है।

👉🏻 यूरिनल इस्तेमाल करने के लिए जहां पहले 1 रुपये देने होते थे अब 2 रुपये देने होंगे।

👉🏻 टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए पहले 5 रुपये लगते थे अब 10 रुपये देंगे होंगे।

👉🏻 सामान्य पानी से नहाने के लिए पहले 5 रुपये अब 20 रुपये देने होंगे।

👉🏻 गरम पानी से नहाने के लिए पहले 10 रुपये अब 25 रुपये देने होंगे।

👉🏻 अमानती घर (प्रति लगेज) पहले 10 रुपये अब 25 देने होंगे।

आपको बता दें कि, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि चारबाग स्टेशन के सर्कुलटिंग एरिया में बने डीलक्स शौचालय का इस्तेमाल करने के एवज में लिए जाने वाला शुल्क संशोधित किया गया है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

First look: Hazratganj’s long-awaited makeover is changing how Lucknow's heart looks and feels

5 events which will make you stop saying "There's Nothing to Do in Kanpur!"

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

All aboard: Airport vibes arrive at Lucknow’s newly launched Gomti Nagar Railway Station

Govt plans incentives for swapping old ACs with energy-efficient 5-Star models; know more

SCROLL FOR NEXT