डॉ. मशहूर गुलाटी उर्फ़ सुनील ग्रोवर 
Lucknow-Hindi

इस शनिवार, लखनऊ को देने हंसी की गोली आ रहे हैं डॉ. मशहूर गुलाटी उर्फ़ सुनील ग्रोवर

50-50 हॉस्पिटल के मालिक डॉ. मशहूर गुलाटी 6 अगस्त को लखनऊ में करेंगे लोगों का चेकअप और देंगे लाफ्टर थेरेपी !

Pawan Kaushal

नॉकसेंस (Knocksense) एक बार फिर से आपके अपने शहर लखनऊ में लेकर आ रहा है कॉमेडी का तड़का। लखनऊवासी, तैयार हो जाइए हंस-हंस कर लोटपोट होने के लिए क्यूंकि आपको लाफ्टर थेरेपी देने के लिए आ रहे हैं DMG- RBG !

DMG- RBG मतलब नहीं पता बताओ ?

DMG मतलब डॉ. मशहूर गुलाटी (Dr. Mashoor Gulati), RBG यानी रिंकू भाभी और गुत्थी का मशहूर किरदार निभाने वाले मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover)

जी हाँ, 6 अगस्त को आपकी शाम को खुशनुमा बनाने के लिए सुनील ग्रोवर आपके बीच लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में लाइव परफॉर्म करने के लिए आ रहे हैं।

तो कैसा लगा Knocksense का सरप्राइज ?

डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी मिलकर आपको देंगे लाफ्टर थेरेपी

डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी को अभी तक आपने सिर्फ टीवी या फिर यूट्यूब के वीडियो में ही देखा होगा। लेकिन अब 6 अगस्त को नॉकसेंस (Knocksense) और एसएएस हुंडई (SAS Hyundai) मिलकर पहली बार आपको अपने लखनऊ शहर में सुनील ग्रोवर को लाइव परफॉर्म करते हुए देखने का एक मज़ेदार मौका दे रहा है।

जहां, आप सुनील ग्रोवर को विभिन्न कॉमेडी किरदारों को स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते हुए देख सकेंगे। ठीक वैसे ही जैसा की उनको आपने टीवी शोज में अलग अलग किरदारों को निभाते हुए देखा होगा और खूब ठहाके लगा-लगाकर हंसें भी होंगे।

तो अब देर किस बात की ? आज ही बुक करें 6 अगस्त की शाम, सुनील ग्रोवर के नाम !

डाउनलोड करें Knocksense App और तैयार हो जाएं एक मजेदार शाम के लिए !

  • डेट - 6 अगस्त शनिवार

  • वेन्यू - जुपिटर ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान।

  • समय - रात 8 बजे

  • ऐप डाउनलोड - IOS - Android

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow to get nearly 800 homestays, under UP’s new B&B policy 2025

Shilpa Shetty's Bastian in Bandra to shut down after 9 years!

Mumbai-Ahmedabad bullet train launch "very soon"| Check details

Lucknow-Kanpur Expressway opens this month; e-buses approved

Lucknow’s Bar Stock Exchange turns 1 on Sept 4: Here's what's coming up

SCROLL FOR NEXT