नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान 
Lucknow-Hindi

लखनऊ के कुकरैल में शिफ्ट होगा प्राणी उद्यान और वन क्षेत्र में बनेगी नाइट सफारी

सरकार का मानना है कि कुकरैल नाइट सफारी की स्थापना और कुकरैल में प्राणी उद्यान के शिफ्ट होने से इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

Pawan Kaushal

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते मंगलवार को कैबिनेट बैठक में कुकरैल वन क्षेत्र में नाइट सफारी पार्क की स्थापना और नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान को कुकरैल स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इन प्रस्तावों के तहत अब लखनऊ के वन क्षेत्र के पूर्वी व पश्चिमी ब्लॉक को मिलाकर 2027.4 हेक्टेयर क्षेत्र में से घने जंगलों के साथ छेड़छाड़ किए बिना करीब 150 एकड़ क्षेत्र में प्राणी उद्यान और 350 एकड़ क्षेत्र में भारत की पहली नाइट सफारी की स्थापना की जाएगी और नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान को भी यहीं पर शिफ्ट किया जाएगा।

इस पूरी परियोजना के तहत 75-75 एकड़ में टाइगर और तेंदुआ सफारी और 60 एकड़ में भालू सफारी बनाने की योजना है। इसके साथ ही लखनऊ चिड़ियाघर को भी शिफ्ट करते हुए प्रस्तावित नाइट सफारी क्षेत्र में जोड़ा जाएगा। नाइट सफारी बनाने में मौजूदा वनस्पति और जीवों को यथासंभव प्रभावित न करते हुए ज्यादा से ज्यादा खुला क्षेत्र जो वर्तमान में उपयोग में नहीं है उसका उपयोग किया जाएगा।

कुकरैल नदी को किया जाएगा चैनलाइज

कुकरैल जंगल

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्राणी उद्यान और नाइट सफारी की स्थापना के लिए मुख्य सचिव के स्तर पर बैठक कराकर इसकी प्रक्रिया का निर्धारण जल्द करवाया जाएगा। कुकरैल नदी को चैनलाइज कर यथासंभव आकर्षक रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। प्राणी उद्यान और कुकरैल नाइट सफारी में आंगतुकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुकरैल का पूरा वन इलाका जहां जहां बाहरी क्षेत्र से मार्ग से जुड़ा है वहां चार लेन का मार्गों का निर्माण किया जाएगा। और इस पूरी परियोजना की लागत का आकलन कंसलटेंट की रिपोर्ट के बाद होगा।

त्रिसूर प्राणी उद्यान के तर्ज पर शिफ्ट होगा लखनऊ प्राणी उद्यान

राज्य सरकार के अधिकारीयों के मुताबिक देश में इससे पहले केरल में त्रिसूर प्राणी उद्यान को शिफ्ट किया जा चुका है और अब इसी के तर्ज पर लखनऊ के प्राणी उद्यान को शिफ्ट किया जाएगा। प्राणी उद्यान को शिफ्ट करने के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति जरूरी होती है।

आपको बता दें कि यूपी के तत्कालीन गवर्नर सर हरकोर्ट बटलर ने तत्कालीन प्रिंस ऑफ़ वेल्स के लखनऊ आगमन को यादगार बनाने के अवध के दूसरे नवाब नासिरुद्दीन हैदर ने बानारसी बाग को परिवर्तित कर 29 नवंबर 1921 को प्रिंस ऑफ़ वेल्स जूलॉजिकल गार्डन रखा था। और बाद में इसका नाम अवध के नवाब वाजिद अली शाह के नाम पर रखा गया था।

इसका कुल क्षेत्रफल 71.66 एकड़ है और इसमें से 61.31 एकड़ जमीन प्रिंस ऑफ़ वेल्स ट्रस्ट की है। वहीं 10.35 एकड़ जमीन लामार्टिनियर ट्रस्ट से लीज पर ली गई है, और यहां कुल 126 बाड़े वन्यजीवों के लिए हैं। वहीं 10 रात्रिचर बाड़े हैं। इसके साथ ही एक मछलीघर, 3-डी हॉल व अन्य सुविधाएं भी यहां मौजूद है।

आपको बताते चलें कि वर्ष 2001 में मायावती सरकार ने भी लखनऊ प्राणी उद्यान को हटाने का निर्णय लिया था और इसे हरदोई रोड पर मूसाबाग में ले जाने पर सहमति बनी थी। तब सरकार के निर्णय का हर तरफ से विरोध हो गया था और इस कारण से प्राणी उद्यान को शिफ्ट नहीं किया गया था।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

High-tension line relocation delays Lucknow–Kanpur Expressway launch

ICMR & IIT Kanpur join hands to conduct feasibility study of COVID-19 vaccine delivery using drones

Lucknow to get brand new Navy Museum; to display artefacts from INS Gomati, Naval Aircraft

First Lucknow-Mumbai AC Sleeper Vande Bharat route finalised | Highlights

It's raining rewards at Vina Alkohal! Shop & win big at any of their Lucknow branches

SCROLL FOR NEXT