Hindi

लखनऊ यूनिवर्सिटी आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्रों की मदद के लिए शुरू करने जा रहा वीसी केयर फंड

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 मे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समूहों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया है।

Pawan Kaushal

लखनऊ यूनिवर्सिटी आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई पूरी करने में मदद करेगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन वीसी केयर फंड शुरू करेगा। इस फंड से यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी से संबुद्ध कॉलेजों के जरूरतमंद छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान आर्थिक सहयता प्रदान की जायेगी ताकि पैसों की तंगी की वजह से कोई भी छात्र अपनी पढ़ाई बीच में ही अधूरी न छोड़े। इस योजना को नए सत्र 2022-23 से प्रभावी बनाया जाएगा और इसके लिए नियम-कानून बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अर्थशास्त्र विभाग के हेड प्रो एमके अग्रवाल, व्यवसाय प्रशासन विभाग के हेड डॉ. संजय मेधावी और अकाउंट अधिकारी रत्नेश्वर. भारती शामिल हैं।

तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों को लागू करने से पहले अनुमोदन के लिए वित्त समिति में भी रखा जाएगा। और इसके लिए एकत्र और वितरित किए गए फंड का सालाना ऑडिट भी किया जाएगा। यह पहल नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 मे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित समूहों (SEDG) के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया है। के तहत शिक्षा में वित्तीय बाधाओं के कारण वंचित छात्रों को सहयोग करने की एक कवायद भी है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Mumbai News: ₹4,826 cr approved for 238 new AC trains & rail projects

Mumbai-Ahmedabad bullet train launch "very soon"| Check details

Lucknow to get nearly 800 homestays, under UP’s new B&B policy 2025

NIRF 2025: UP's IIT Kanpur, BHU, IIM Lucknow, KGMU among top 100

Mumbai deploys 21,000 cops, AI & drones for Ganesh Visarjan on Sept 6

SCROLL FOR NEXT