Hindi

लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए बनाये गए विशेष पिंक, मॉडल और दिव्यांग बूथ, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ में मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट और मोहनलाल गंज विधानसभा सीटें हैं।

Pawan Kaushal

लखनऊ में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। राजधानी की 9 विधानसभा सीटों पर 24 फरवरी को चौथे चरण में वोटिंग होनी है और इसके लिए सभी सिसायी दल चुनाव के प्रचार में जुटे हैं।

जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 46 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं। इसी तरह दिव्यांगों के लिए विशेष तौर पर 7 बूथ बनाए जाएंगे और प्रत्येक विधानसभा में 120 मॉडल बूथ भी होंगे। पिंक बूथ में सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। दिव्यांगों के लिए विशेष बूथ में सभी कर्मचारी दिव्यांग होंगे। इसके अलावा पहली बार 'ग्रीन बूथ' देखने को मिलेगा और एक जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला बूथ भी होगा जहां पूरी व्यवस्था वैकल्पिक ऊर्जा से संचालित होगी। इसके साथ ही शहर की 9 विधानसभा में वोटर के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

This festive season, give your jewellery box the upgrade it deserves with Kumudini Jewels

From a royal observatory to SBI branch: Know all about the 190-yr-old Tare Wali Kothi in Lucknow

From traffic to turf: Ahmedabad's FIRST multi-sports facility under an overbridge opens!

Don't miss out on the ultimate shopping spree! Get flat 50% off on all sections at Lulu Hypermarket

Sahakar Deepotsav Fair in Jaipur invites you to go-green this Diwali

SCROLL FOR NEXT