Hindi

Kanpur Metro - यूपीएमआरसी ने 2024 तक कानपुर मेट्रो के दोनो कॉरिडोर के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा

कॉरिडोर 1 में स्थापित किए जाने वाले चार प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों में नयागंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट और चुन्नीगंज शामिल हैं।

Surabhi Tiwari
कानपुर में सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बढ़ावा देने के प्रयास में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन वर्तमान में मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार कार्य में तेज़ी ला रहा है। 23 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर 1 में से, IIT कानपुर से मोतीझील तक केवल 9 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर शहर में चालू है। यूपीएमआरसी द्वारा कानपुर मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम पूरा करने के लिए 4 प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों के निर्माण कार्य में तेज़ी लाई जा रही है।

2024 तक पूरा होगा कानपुर मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर का काम

दो महीने तक सफलतापूर्वक चलने के बाद, कानपुर मेट्रो पर प्रायोरिटी कॉरिडोर जल्द ही और स्टेशनों को शामिल करने के लिए तैयार है। इस परियोजना के एक हिस्से के रूप में, यूपीएमआरसी नागयगंज और चुन्नीगंज से भूमिगत खंड में मेट्रो का काम पूरे जोरों पर कर रहा है। कॉरिडोर 1 में स्थापित किए जाने वाले चार प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों में नयागंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट और चुन्नीगंज शामिल हैं।

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने निर्माण स्थलों का दौरा किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परियोजना निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी हो जाए। अधिकारियों के अनुसार, चार प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों के 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, कानपुर मेट्रो का दूसरा कॉरिडोर के भी 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है, जो कि सीएसए विश्वविद्यालय से शुरू होगा और बारा 8 पर समाप्त होगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow traffic advisory issued ahead of Rashtra Prerna Sthal inauguration on Dec 25

Carols, carnivals & winter walks | 7 ways to enjoy Christmas in Lucknow

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Kanpur's Christmas scene just got interesting | 5 events to check out

Lucknow's Kukrail Night Safari on track for 2026 launch; Here's what's in store:

SCROLL FOR NEXT