एयरटेल (Airtel) 
Uttar-Pradesh-Hindi

UP में एयरटेल ने कानपुर समेत 4 अन्य शहरों में लॉन्च की 5G प्लस सेवा

ग्राहकों को अपने सिम को बदलने की जरूरत नहीं है और मौजूदा एयरटेल 4G सिम 5G इनेबल्ड है।

Pawan Kaushal

एयरटेल (Airtel) ने उत्तर प्रदेश के पांच और शहरों में अपनी 5G प्लस सेवा शुरू कर दी है। आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में एयरटेल के ग्राहक 5G सेवा को इस्तेमाल कर सकते है। वहीं, लखनऊ और वाराणसी में 5G सेवाएं पहले से ही उपलब्ध है।

एयरटेल (Airtel) के मौजूदा ग्राहक 4G स्पीड से 20-30 गुना अधिक की स्पीड के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। 5G सेवा से ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और हाई क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे काम करने में आसानी होगी और यह सब बिना रुके होगा।

ग्राहकों को अपने सिम को बदलने की जरूरत नहीं है और मौजूदा एयरटेल 4G सिम 5G इनेबल्ड है। रोल आउट पूरा होने तक सभी मौजूदा प्लान 5G पर कार्य करेंगे। एयरटेल 5G प्लस अब सभी एंड्राइड और एप्पल के 5G उपकरणों पर काम करेगा।

जानें शहर के किन इलाकों में मिलेगी 5G प्लस सेवाएं

एयरटेल (Airtel)
  • कानपुर में एयरटेल 5G प्लस सेवाएं रावतपुर, जाजमऊ, बर्रा, आवास विकास III, कल्याणपुर, कृष्णा नगर, नेहरू नगर, नौबस्ता, तिलक नगर और पनकी में उपलब्ध हैं।

  • प्रयागराज में, कर्नलगंज, कमलानगर, नैनी, जॉनस्टनगंज, बेनीगंज, प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बमरौली, झालवा, सलोरी, झूसी और फाफामू में 5G सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

  • आगरा में वर्तमान में कमला नगर, अर्जुन नगर, आवास विकास कॉलोनी, बोदला, दयाल बाग, डिफेंस कॉलोनी, राजपुर रोड, ग्वालियर रोड, ईदगाह कॉलोनी, लोहा मंडी, मोती बाग, पुष्पांजलि विहार, संजय प्लेस, शाहगंज में उपलब्ध हैं और ताजगंज।

  • मेरठ में बागपत रोड, गांधी आश्रम, गंगा नगर, इंद्रपुरम, जाग्रति विहार, माधवपुरम, मोदीपुरम, पल्लवपुरम, घंटागढ़, शास्त्री नगर, तेजागढ़ी चौक और बेगमबाग में 5G सेवाएं चालू हैं।

  • गोरखपुर में अजय नगर, रसूलपुर, नंदा नगर, घंटा घर, हजारीपुर, आजाद नगर, मैत्रीपुरम, शाहपुर, पड़री बाजार और हरैया में 5G प्लस सेवाएं लाइव हैं।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow City Station sets record as North India’s first fully women-operated railway station

It's raining rewards at Vina Alkohal! Shop & win big at any of their Lucknow branches

Ready to set your kids up for success? Here’s WHY The Lucknow Public Collegiate should be your pick!

Bling, sweets & everything nice! Here's your Mumbai Diwali shopping guide

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

SCROLL FOR NEXT