'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport) 
Uttar-Pradesh-Hindi

यूपी में अब 'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' के तहत प्रदेश के 75 जिलों में खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा

'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport) योजना में 14 खेलों का चयन किया गया। सभी जिलों में इनके लिए खेलो इंडिया सेंटर भी बनाए जाएंगे।

Pawan Kaushal

उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और ओलंपिक - नेशनल गेम्स जैसी खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों की भागीदारी को और बढ़ाने के लिए सरकार ने रोड मैप तैयार कर लिया है।

'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (One District One Product) के तर्ज़ पर अब 'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport) यानी यूपी के हर जिले में खेल को और बढ़ावा दिया जाएगा और उसे प्रमोट किया जाएगा। 'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport) के तहत अब जिलों के हिसाब से खेलों को तय किया जाएगा। जिस जिले में युवाओं और खिलाड़ियों का रुझान जिस खेल के प्रति ज्यादा होगा वहां उसी खेल को प्रमोट किया जाएगा।

खिलाड़ियों और युवाओं को उस खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा साथ ही उस खेल को सीखने के लिए संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। सबसे ज्यादा फोकस एथलेटिक्स, बैडमिंटन और हॉकी पर किया गया है। प्रदेश के 51 जिलों में इन तीन खेलों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जायेगी।

वन डिस्ट्रिक्ट वन गेम में 14 खेलों का चयन किया गया

'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport)

भारत सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए 'खेलो इंडिया' (Khelo India) के तहत 'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport) योजना लागू की है। और अब इसी योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport) को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रही है।

इस योजना के तहत जिले के सबसे लोकप्रिय खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा और संबंधित खिलाड़ियों की पहचान करके उनको प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी 75 जिलों में वरिष्ठ खिलाड़ियों को कोच नियुक्त किया जाएगा।

'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport)

'वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स' (One District One Sport) योजना में 14 खेलों का चयन किया गया है। इनमें टेबल टेनिस, एथेलेटिक्स, जुडो, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, हॉकी, कुश्ती, फुटबॉल, तैराकी, बॉक्सिंग, भारोत्तलन, तीरंदाजी, शूटिंग और कबड्डी जैसे खेल शामिल है। जिलों में इनके लिए खेलो इंडिया सेंटर भी बनाए जाएंगे।

इसके साथ ही इन खेलों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएंगी जिनमें खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिससे उनका मनोबल बढ़े और वो और भी कड़ी मेहनत करें। सरकार की मंशा है कि युवा खेल में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें खुद को फिट रखें साथ ही ओलंपिक और नेशनल गेम्स जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिता में भाग लें और उत्तर प्रदेश का नाम रौशन हो।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Pet Parents in India! Checkout THIS ultimate flight guide for a stress-free journey with pets

Lucknow's December line-up is fire! Here are 7 events you must NOT miss

Rooted in Dudhwa’s untamed calm, Vanyara by BRIKitt promises mindful, lasting value for investors

The Saree you’ve wished for is now yours to claim! Get up to 40% OFF at Taneira’s Lucknow outlets

Phoenix Palassio’s Nutcracker Wonderland is the new holiday mood in Lucknow! Visit NOW

SCROLL FOR NEXT