Uttar-Pradesh-Hindi

Raksha Bandhan- UP में आज रात 12 बजे से बहनों को मिलेगी UPSRTC की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा

अधिकारियों के अनुसार 12 अगस्त रात 12 बजे के पहले यदि कोई महिला बस में बैठ जाती है तो उससे टिकट के पैसे नहीं लिए जाएंगे।

Pawan Kaushal

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर इस बार भी उत्तर प्रदेश की महिलाओं को यूपी परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। महिलाओं को यह सुविधा 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक यानी 48 घंटे तक यूपी रोडवेज की सभी बसों में मिलेगी।

अधिकारियों के अनुसार 12 अगस्त रात 12 बजे के पहले यदि कोई महिला बस में बैठ जाती है तो उससे टिकट के पैसे नहीं लिए जाएंगे। भले ही उसका सफर 13 अगस्त को खत्म हो रहा हो। परिवहन निगम के अनुसार रक्षाबंधन पर सफर करने वाली महिलाओं को जीरो धनराशि वाले टिकट मिलेंगे।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Lucknow's FIRST bio-diversity park to come up in Gomti Nagar | Details

Lucknow property prices skyrocket! Gomti Nagar hits record ₹70,000/sq m; see full list

Watch | Lucknow’s viral flyover that ends in a building; netizens call it "8th wonder"

BKC bullet train station to link with Mumbai Metro 3 and 2B corridors | Details

UP Mango Festival 2025: 600+ varieties to delight Lucknow from July 4-6

SCROLL FOR NEXT