UPPCL Google
Uttar-Pradesh-Hindi

UPPCL चेयरमैन ने जारी किया निर्देश, उपभोक्ता खुद मीटर रीडिंग बताकर जमा कर सकते है अपना बिजली बिल

स्वंय मीटर रीडिंग द्वारा बिल जमा करने से उपभोक्ताओं पर बिल का भार कम होगा और कॉर्पोरेशन के राजस्व में वृद्धि होगी।

Pawan Kaushal

UPPCL ने अपने अभी उपभोक्ताओं को कैश काउंटर पर स्वयं मीटर रीडिंग बताकर बिजली बिल जमा करने की आधिकारिक अनुमति दे दी है। कॉर्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज के निर्देश पर निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव ने सभी बिजली कंपनियों को इस संबंध निर्देश जारी किये हैं। हालाँकि यदि उपभोक्ताओं ने गलत रीडिंग बताकर बिल जमा किया तो उनसे डेढ़ गुना तक जुर्माना वसूला जाएगा।

आपको बता दें कि राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद् के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा द्वारा UPPCL के चेयरमैन एम देवराज और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के सामने यह मामला उठाने के बाद UPPCL इस बारे में उपभोक्ताओं के हित में यह कदम उठाया है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे जिनमें बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं द्वारा दी गई मीटर रीडिंग पर बिल बनाने से मना कर देते थे, और यह शिकायत आम हो गई थी। जिन परिसर पर मीटर रीडर द्वारा मीटर रीडिंग नहीं हो पाती वहां उपभोक्ता के स्वंय रीडिंग लेकर जाने पर उनका बिल नहीं बनाया जाता है ना ही जमा होता है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

From art to afterhours, 7 events in Lucknow for when you’re over the obvious & bland!

ICMR & IIT Kanpur join hands to conduct feasibility study of COVID-19 vaccine delivery using drones

9 expert tailors in Lucknow offering bespoke wear for Men & women

Did you know that Raj Bhavan of Lucknow was once known as Kothi Hayat Baksh?

Lucknow’s sterling new sports zone, Courtitude hosts its first-ever Pickleball tournament

SCROLL FOR NEXT