दिल्ली से लंदन के लिए बस 
India-Travel

Delhi To London Bus - दिल्ली से लंदन तक कर सकेंगे रोड ट्रिप, 70 दिनों में 18 देशों की सैर कराएगी बस

केवल 70 दिनों में 20,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दिल्ली से लंदन बस यात्रा अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली है।

Aastha Singh

कभी बस से पूरी दुनिया घूमने की सोची है ? शायद ही किसी के मन में ऐसी बात आई हो।

लेकिन, अगर आपने भी कभी ऐसा सोचा है तो जल्द ही आपकी कल्पनाओं को हकीकत के पंख लग सकते हैं। भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही सामान्य होने के साथ ही अब दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा शुरू करने की प्लानिंग हो रही है।

इसी अद्भुत ख़्याल को हकीकत में बदलने के लिए एडवेंचर्स ओवरलैंड (Adventures Overland) एक प्रोजेक्ट 'बस टू लंदन' (Bus to London) लेकर आया है जो यात्रियों को विभिन्न महाद्वीपों की यात्रा पर ले जाएगा। बस में एक कोच होगा जो केवल 70 दिनों में 18 विभिन्न देशों के माध्यम से 20,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह यात्रा अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली है।

70 दिन की यात्रा, 15 लाख का खर्चा

दिल्ली से लंदन के लिए बस

इस लक्ज़री बस से दिल्ली से लंदन की यात्रा में आपको कुल 18 देशों में घूमने का मौका मिलेगा। इस पूरी यात्रा में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा की जाएगी, जिसे पूरा करने में बस को लगभग 70 दिन लगेंगे। हालांकि, ध्यान रखें कि आपको इसके लिए 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे, जिसमें बस का टिकट, वीजा और तमाम देशों में रुकने की व्यवस्था भी शामिल है।

किन-किन देशों से होकर गुजरेगी ये बस?

रूट मैप - 18 देशों का सफर कराएगी बस

यात्रा की शुरुआत भारत से होगी। अन्य देश जो इस बस यात्रा के अंतर्गत आएंगे, वे हैं थाईलैंड, लाओस, म्यांमार, चीन, कजाकिस्तान, रूस, किर्गिस्तान, लातविया, उज्बेकिस्तान, लिथुआनिया, जर्मनी, पोलैंड, नीदरलैंड, चेक रिपब्लिक, बेल्जियम, फ्रांस और अंत में, यूके दिल्ली से लंदन बस सेवा चर्चा में आते ही लोग Calcutta से London की बस सेवा के बारे में बात करने लगे हैं, जो करीब 1973 तक जारी रही।

आज से 72 साल पहले भी चलती थी लक्ज़री बस सेवा

आज से 72 साल पहले कोलकाता से लंदन और लंदन से ऑस्ट्रेलिया के बीच लग्जरी बस सेवा चलती थी। यह दुनिया का सबसे लंबा बस रूट था। लंदन से कलकत्ता की बस यात्रा में 45 दिन लगते थे। इसका एक तरफ का किराया उस समय 145 पाउंड था। उस समय के हिसाब से यह किराया बहुत महंगा था। कोलकाता आने वाली यह बस लंदन, बेल्जियम, पश्चिम जर्मनी, ऑस्ट्रिया, यूगोस्लाविया, बुल्गारिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, पश्चिम पाकिस्तान होते हुए भारत पहुंचती थी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

IIM Lucknow places 580+ students with stipends soaring to ₹3.95 lakh

No last-minute rush! All Vina Alkohal stores in Lucknow to stay OPEN till 11 PM, this Diwali!

Goldman Sachs taps IIM-A, IIM-L to Scale '10,000 Women' Program in India

Light up your Diwali with comedy, beats, and nonstop fun in Mumbai!

Lucknow-Kanpur Rapid Rail Project gets official nod; to boost connectivity and economy

SCROLL FOR NEXT