Indore

भोपाल-इंदौर रूट पर दौड़ेंगी AC इलेक्ट्रिक बसें, प्राइवेट कंपनी ग्रीनसेल मोबिलिटी को मिला परमिट

ई-बस का एक तरफ का टिकट ₹224 प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।

Aastha Singh

ग्रीनसेल मोबिलिटी की इंटर-सिटी प्रीमियर एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा 'न्यूगो' को इंदौर-भोपाल मार्ग पर संचालित करने के लिए मध्य प्रदेश परिवहन प्राधिकरण से परमिट प्राप्त हुआ है। ग्रीनसेल मोबिलिटी ने चार इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं जो यात्रियों को इंदौर से भोपाल ले जायेगी। इस इलेक्ट्रिक बस सर्विस को चुनने वाले यात्रियों को चार्टर्ड बस सर्विस (जो दोनों शहरों के बीच यात्रा करने के लिए उपयोग की जाने वाली सबसे आम सेवा) के किराए की तुलना में लगभग आधी राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

ई-बस में एक तरफ का टिकट ₹224 प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। इस कदम से इंदौर भोपाल मार्ग पर पारंपरिक ईंधन का उपयोग करने वाले वाहनों की संख्या को कम करके कार्बन उत्सर्जन में कटौती की उम्मीद है।

सेवा में और ई-बसें जोड़ी जाएंगी

कंपनी ने अपने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों का रोड ट्रायल पहले ही शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि ये बसें यात्रियों के लिए खुलने से पहले 1 लाख किलोमीटर का सफर तय करेंगी। इस रूट पर चलने वाली प्रत्येक बस की सिंगल चार्जिंग में अधिकतम 280 किमी की रेंज होती है। इसे सुनिश्चित करने के लिए इंदौर और भोपाल दोनों डिपो में डेडिकेटेड चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए गए हैं।

यह कंपनी इस रूट पर 40 और बसें चलाएगी। जिसमें से 10 से 15 दिनों के भीतर दस बसें चलाई जाएंगी। अभी के लिए, बस इंदौर के राजीव गांधी चौक से 17:00 बजे शुरू होगी, जो नवलखा (Navlakha), पिपलियाहाना (Pipliyahana), सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand), रैडिसन, देवास (Dewas), सोनकच्छ (Sonkatch), अष्ट और सीहोर (Sehore) होते हुए भोपाल के लिए रवाना होगी।

पर्यावरण के अनुकूल एवं यात्रियों के लिए आरामदायक

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वे दो यात्री लाउंज के साथ आने की भी योजना बना रहे हैं ताकि लोग अपनी यात्रा के दौरान आराम से रहें। इसके अलावा यात्रियों को रास्ते में कॉफी और अखबार भी दिए जाएंगे।

इंटर-सिटी ई-बस सेवा मध्य प्रदेश में पहली बार है। इससे पहले इंदौर प्रशासन ने इंट्रासिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में ई-वाहन, चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की शुरुआत की थी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

It’s official! Lucknow declared UNESCO ‘Creative City of Gastronomy’ for Its iconic cuisine

Looking for a Halloween adventure? Lucknow's 8 most haunted places are waiting...

India Women make history, beating Australia to reach ICC Women’s World Cup 2025 final

Delhi Mumbai Expressway set to open by December 2025; Here's all you need to know:

India’s new GST rates: What's cheaper and costlier? Check full list

SCROLL FOR NEXT