लखनऊ में खुर्रमनगर फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की मिट्टी की जांच

लखनऊ में खुर्रमनगर फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की मिट्टी की जांच

पहले चरण में खुर्रमनगर से इंदिरानगर सेक्टर-25 के बीच फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

लखनऊ में रिंग रोड स्थित बनने वाले खुर्रमनगर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो चूका है। 180 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के लिए लोकनिर्माण विभाग (एनएच) ने मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। फ्लाईओवर के बन जाने से विकासनगर, कल्याणपुर की करीब पांच लाख आबादी को फायदा मिलेगा। अभी मौजूदा समय में लोगों को खुर्रमनगर चौराहे पर रोजाना 15 से 20 मिनट जाया करने पड़ रहे। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद टेढ़ी पुलिया, महानगर, मुंशीपुलिया और सेक्टर 25 से आने जाने वालों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com