लखनऊ में 1 महीने बाद कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 300 से नीचे पहुंचा, बीते मंगलवार को मिले 282 नए मामले
लखनऊ में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पूरे 1 महीने बाद बीते मंगलवार को शहर में कोरोना के नए मामलों की संख्या 300 से निचे आ चुकी है। मंगलवार को 24 घंटे में कुल 282 नए मामले मिले। इससे पहले 5 जनवरी को 288 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं, 24 घंटे के अंदर 960 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए। शहर में एक्टिव मामलों की संख्या अब कुल 3603 है। नए संक्रमितों में 180 पुरुष और 102 महिलाएं हैं। इसमें 28 लोग ऐसे हैं, जो पिछले दिनों दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं।
1% संक्रमितों को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती

लखनऊ में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में 1 प्रतिशत से भी कम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। कोरोना की तीसरी लहर में अब तक सिर्फ 508 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें 70% ऐसे मरीज थे जो पहले से बीमार थे और ऑपरेशन से पहले जांच में पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार इस बार संक्रमित होने के बाद भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक तीसरी लहर में 22 दिसंबर 2021 से 8 जनवरी 2022 तक 54,224 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें से 70% मरीज पहले से बीमार थे और ऑपरेशन के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए थे।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.