Hindi
लखनऊ की स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग बेहतर करने के लिए नगर निगम खुले में पेशाब करने वाले येलो स्पॉट्स को करेगा खत्म
लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार इस महीने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए शहर का निरीक्षण होने की उम्मीद है।
लखनऊ नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक हासिल करने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब नगर निगम शहर में लोगों को खुले में पेशाब करने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने जा रहा। इसके लिए नगर निगम लोगों को ऐसा न करने के लिए जागरूक करेगा और शहर में 300 से अधिक ऐसे येलो पॉइंट्स जहां पर लोग खुले में पेशाब करते है, उन जगहों को साफ कर दिया जाएगा और शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.