Hindi
Flower Show - राजभवन में चल रही पुष्प प्रदर्शनी में देखिये फूलों की खूबसूरती के साथ गवर्नर हाउस की वास्तुकला का मनमोहक नज़ारा
फोटो वीडियो में देखें राजभवन में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के नज़ारे
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में शुरू हुई तीन दिवसीय 53वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में सलाद वाली प्रजातियों के उत्पादन के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया है, और यह बताया गया है कि कैसे लोग अपने घरों में गमलों में ही साग-सब्जियां उगा सकते हैं।
[ia_video https://roar-assets-auto.rbl.ms/runner%2F26704-WhatsApp%2BVideo%2B2022-03-04%2Bat%2B5.58.44%2BPM.mp4 source="https://roar-assets-auto.rbl.ms/runner%2F26704-WhatsApp%2BVideo%2B2022-03-04%2Bat%2B5.58.44%2BPM.mp4" autoplay=true feedbacks=true shortcode_id=1646474315332 expand=1 ]
इसके साथ ही प्रदर्शनी में मन मोह लेने वाले खूबूसरत फूलों को भी प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में सदाबहार पत्तियों व फूलों वाले गमले में शीतकालीन मौसमी फूलों, गमलों के कलात्मक समूह, गमलों में लगी शाकभाजी, औषधीय एवं सगंध पौधों तथा बोगनविलिया का प्रदर्शन किया गया है।
To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices.