IOC Session 2023 - भारत 40 साल बाद मुंबई में करेगा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी

IOC Session 2023 - भारत 40 साल बाद मुंबई में करेगा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी

इससे पहले 1983 में दिल्ली में इस बैठक का आयोजन हुआ था।

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) की अगली बैठक मुंबई के 'जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर' में होगी। 2023 में होने वाली इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को वैद्य 76 मतों में से 75 वोट मिले। 1983 के बाद पहली बार, याने की चार दशकों के बाद भारत को मुंबई में 2023 इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) सेशन की मेजबानी के लिए चुना गया है। 99% मतदाताओं द्वारा समर्थित यह जीत देश में खेलों के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करती है। आईओसी की मेंबर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com