जानें होलकर राजवंश के उस महाराजा के बारे में जिसके पास था शानदार और बेशकीमती गाड़ियों का संग्रह

जानें होलकर राजवंश के उस महाराजा के बारे में जिसके पास था शानदार और बेशकीमती गाड़ियों का संग्रह

साथ ही, भारत की पहली महिला ड्राइवरों में से एक कोई और नहीं बल्कि महाराजा तुकोजीराव होल्कर की पत्नी महारानी चंद्रावतीबाई होल्कर थीं।

इसमें कोई शक नहीं की शानदार गाड़ियां आकर्षण का केंद्र होती हैं और भारत के पूर्व राजघरानों में हमेशा सभी प्रकार की शानदार गाड़ियों का शौक रखा गया है। भारतीय महाराजाओं के लिए समाज में अपनी प्रतिष्ठा, अपनी शाही परंपरा और विरासत को बनाए रखने के लिए धूमधाम और विलासिता का जीवन उनके रोज़ाना की ज़िन्दगी का हिस्सा था। ग्लैमर और हैसियत से सीधे तौर पर जुड़े होने के कारण इन शाही परिवारों में गाड़ियों का हमेशा शौक रहा है।

आज हम यहां भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध शाही परिवारों में से एक, इंदौर के होल्कर राजवंश के शानदार कार संग्रह का एक वर्चुअल दौरा करेंगे। इंदौर में स्थित होल्कर शासक परिवार के पास देश में अब तक देखे गए सर्वश्रेष्ठ गाड़ियों का संग्रह मौजूद था। साथ ही, भारत की पहली महिला ड्राइवरों में से एक कोई और नहीं बल्कि महाराजा तुकोजीराव होल्कर की पत्नी महारानी चंद्रावतीबाई होल्कर थीं।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com