इंदौर के होलकर कॉलेज को मिला अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, 12,000 से अधिक छात्रों को होगा लाभ

इंदौर के होलकर कॉलेज को मिला अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, 12,000 से अधिक छात्रों को होगा लाभ

मध्य प्रदेश का सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrollment Ratio) बढ़कर 33% हो गया है जो कि 27% के राष्ट्रीय GER से अधिक है।

इंदौर के होल्कर कॉलेज को बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया जा रहा है जिसमें शनिवार को आधुनिक सुविधाओं, शैक्षणिक भवनों और एक कंप्यूटर लैब के साथ 9 लैब्स का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद, भविष्य की परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन भी किया गया। होल्कर साइंस कॉलेज (Holkar Science College) के प्रधानाचार्य के अनुसार इन नई प्रयोगशालाओं और सुविधाओं से 12,000 से अधिक छात्रों को लाभ होगा और यह शहर के सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrollment Ratio) को भी बढ़ाएगा।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com