मध्य प्रदेश से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम

मध्य प्रदेश से हटाया गया नाइट कर्फ्यू, राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम

नाइट कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अब शादी-विवाह के आयोजन रात भर हो सकेंगे।

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया है। आज समीक्षा बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।

मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की

मुख्यमंत्री ने बताया कि, राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और पॉज़िटिविटी रेट 1 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया, इसे ध्यान में रखते हुए आज मध्य रात्रि से नाइट कर्फ्यू हटाया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से होली, रंगपंचमी व अन्य आगामी त्योहारों पर सावधानी बरतने और सभी कोविड संबंधित सावधानियों का पालन करने की अपील की है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर अब 0.86 फीसदी पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 521 नए मरीज़ सामने आए हैं और 1,244 लोग रिकवर हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 97.40% हो गया है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com