रेलवे 5 मार्च से शुरू करने जा रहा है दिल्ली से उदयपुर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

रेलवे 5 मार्च से शुरू करने जा रहा है दिल्ली से उदयपुर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन

रास्ते में यह ट्रेन अलवर, जयपुर, अजमेर भीलवाड़ा, चंदेरिया, और मावली स्टेशन पर ठहराव करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली के सराय रोहिल्ला से राजस्थान के उदयपुर के बीच हमसफर ट्रेन (Humsafar Train) चलाने जा रहा है। दिल्ली से उदयपुर के बीच शुरू होने वाली यह हमसफर ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के संचालन से आम यात्री के साथ-साथ सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली से विश्वप्रसिद्ध पर्यटन नगरी उदयपुर घूमने आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को मिलेगा। यह ट्रेन वाया जयपुर और अजमेर संचालित होगी। लिहाजा राजस्थान के तीन बड़े शहरों जयपुर, उदयपुर और अजमेर के यात्रियों को राजधानी दिल्ली के लिये एक अतिरिक्त ट्रेन मिल जायेगी।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com