राजस्थान में लगभग 50% पात्र बुजुर्गों को टीके की एहतियाती तीसरी डोज लगाई गई

राजस्थान में लगभग 50% पात्र बुजुर्गों को टीके की एहतियाती तीसरी डोज लगाई गई

राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के शुरू होन के 34 दिनों के बाद, राजस्थान ने कोविड-19 की तीसरी खुराक ने 44.05% कवरेज हासिल किया।

राजस्थान में टीकाकरण कार्यक्रम को गति देते हुए लगभग 44.05% पात्र लाभार्थियों को 'तीसरी' एहतियाती खुराक दे दी गई। इस टैली में 49.4% के साथ सबसे अधिक संख्या 60 वर्ष से अधिक कोमर्बिडिटी वाले बुजुर्गों की है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 38.7% स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को बूस्टर डोज लगाया है।

To get all the latest content, download our mobile application. Available for both iOS & Android devices. 

Knocksense
www.knocksense.com